ब्लॉक प्रमुख गीता यादव के जन्म दिन पर गरीबो व मरीज मे वितरित किया गया फल
बस्ती।दुबौलिया ब्लॉक प्रमुख गीता यादव के जन्म दिन के मौके पर रविवार को दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के चिलमा बाजार व्यापार मंण्डल के वि. स. महामंत्री सोनू पाण्डेय के नेतृत्व मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलमा मे मरीजो मे फल वितरित किया गया। एंव रामजानकी मार्ग पर काम कर रहे मजदूरो मे भी फल का वितरण किया गया। इस मौके पर कस्बा महामंत्री अभिमन्यु सिंह, प्रिंस सिंह, कलेन्द्र यादव , रमेश, सुरेंद्र , क्षेत्र पंचायत सदस्य चिलमा उमेश यादव आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।