Monday, April 28, 2025
बस्ती मण्डल

परसरामपुर थाने में योग शिविर का आयोजन

बस्ती। नियमित ठीक समय से प्राणायाम करने पर हृदय, फेफड़े एवं मस्तिष्क सम्बन्धी समस्त रोग तो दूर होते ही है साथ में मोटापा, मधुमेह, कोलेस्ट्राल, कब्ज, गैस, अम्लपित्त, सांस रोग, माइग्रेन, रक्तचाप, किडनी के रोग, पुरुष और स्त्रियों के समस्त यौन रोग तथा सामान्य रोगों से कैंसर तक सभी साध्य असाध्य रोग दूर होते हैं उक्त बातें योग शिक्षक अदित्यनारायन गिरि ने आर्य समाज व भारत स्वाभिमान समिति बस्ती द्वारा परसुरामपुर थाने में आयोजित योग विज्ञान शिविर में भस्त्रिका प्राणायाम कराते हुए कही जिसमें थानाध्यक्ष अवधेश राज सिंह सहित समस्त थाना अधिकारी एवं पुलिस कर्मी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अवधेश राज सिंह को सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक भेंट किया । योगाभ्यास कराते हुए योग शिक्षक ने बताया घृतकुमारी का नियमित सेवन करने से शुगर, गठिया, पेट के रोग तो दूर होते ही है साथ ही चेहरे के मुॅहासे,झाइयाॅ मिटती है और सुन्दरता बढ़ती है। इसके अलावा सूर्य नमस्कार एवं यौगिक जौगिंग का विशेष प्रशिक्षण देते हुए उसके लाभों को बताया गया। ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने कहा कि योग शिक्षक बनना गौरव का विषय है क्योंकि इससे समाज के साथ साथ स्वयं के जीवन में आश्चर्यजनक परिवर्तन होते हैं तथा आम जनमानस की दुआयें मिलती हैं जो धन से नहीं प्राप्त की जा सकती हैं।