Monday, April 28, 2025
हेल्थ

हृदय रोग के मरीजों के लिए सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज में लगा निशुल्क चिकित्सा परामर्श

-सूर्या हॉस्पिटल में सैकड़ों मरीजों ने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल से निशुल्क लिया चिकित्सा परामर्श

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) हृदय से ग्रसित मरीजों के लिए सूर्या हॉस्पिटल के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पूर्वांचल के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात दी है जिसकी आप शुरुआत की गई आज जिले के सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया आयोजन में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल अस्पताल पर पहुंचकर सैकड़ों मरीजों की निशुल्क जांच करते हुए उनको चिकित्सा परामर्श दिया कार्यक्रम की शुरुआत हॉस्पिटल के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ दीप प्रज्वलन करते हुए निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्वांचल के कोने कोने से पहुंचे हृदय से ग्रसित मरीजों ने अपना इलाज सुनिश्चित कराया। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है जहां शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कदम रखने वाले सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया है हॉस्पिटल सभी लोगों के चिकित्सक ओपीडी में अपनी सेवा दे रहे हैं आज हॉस्पिटल की तरफ से जिले सहित पूर्वांचल के मरीजों के लिए एक बेहतर तोहफा दिया गया है हॉस्पिटल में हृदय रोग विशेषज्ञ अभिषेक अग्रवाल की तैनाती की गई है अभिषेक अग्रवाल हर बुधवार को सूर्या हॉस्पिटल में अपनी सेवा देंगे । जिसको लेकर आज निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जहां जिले के हृदय रोग से ग्रसित सैकड़ों मरीजों ने अपना इलाज सुनिश्चित कराया। हॉस्पिटल की तरफ से अन्य सुविधाएं भी लगातार मुहैया कराई जा रही है जहां गरीब मरीजों के लिए सस्ते दामों में बेहतर इलाज दिया जा रहा है वहीं लोगों के लिए चिकित्सा क्षेत्र में सूर्या हॉस्पिटल वरदान साबित हो रहा है।