भारतीय स्टेट बैंक सोशल डिस्टेंसिग की उड़ा रहा है धज्जियां
स्ती, बनकटीः भारतीय स्टेट बैंक की बनकटी शाखा में कोविड-19 के प्रोटोकाल की जमकर अनदेखी की जा रही है। यहां बैंक की सुरक्षा मे तैनात कांस्टेबल बृज भूषण सिंह की लापरवाही क्षेत्रीय जनता पर भारी पड़ने वाली है। आरोप है कि वे गेट पर बैठकर मोबाइल में बिजी रहते हैं और ग्राहक धड़ल्ले से बगैर मास्क और सेनेटाइजर के अंदर बाहर हो रहे हैं। यहां प्रवेश द्वारा पर सेनेटाइजर की भी व्यवस्था नही थी। बैंक के अंदर भी प्रोटोकाल की ऐसी तैसी हो रही है। मैनेजर से लेकर गार्ड तक इतने गंभीर विषय को लेकर कोई गंभीर नही है। हालत यही रही और जिम्मेदारों ने लापरवाह कर्मचारियों को सबक नही सिखाया तो कोरोना वायरस का संक्रमण इलाके मे तबाही मचा सकता है।