पत्ते की जमीन को लेकर भूमाफियाओं ने महिला को पीटा
क़ुदरहा/बस्ती।कलवारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट में पट्टे की जमीन पर कब्जे को लेकर भू माफियाओं द्वारा महिला को पीटा। जमीन पर लगे टीन शेड व तिरपाल को नोच कर फेंका । थानाध्यक्ष ने पीड़िता के पति और दूसरे पक्ष के दो लोगो का किया चालान ।दबंगों के खिलाफ कार्रवाई ना होने से पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई करने की लगाई गुहार।
नगर पंचायत गायघाट निवासी सन्नो पत्नी समसुद्दीन ने पुलिस अधीक्षक को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि मेरे पति शमसुद्दीन के नाम से गायघाट में एक बिस्वा आवासीय जमीन 2015 में पट्टा हुआ था जिस पर तहसील कर्मियों द्वारा कब्जा दखल दिया गया जिस पर टीन शेड व तिरपाल डालकर रहते हैं। गांव के भू माफिया वकील अहमद, गुलाम नबी, इकबाल अहमद पुत्रगण मोहम्मद रजा, सानू ,मकसूद, सद्दाम पुत्रगण वकील अहमद दबंग किस्म के लोगों ने टीन शेड और तिरपाल को कई बार उजाड़ कर फेंक दिया और पति सहित पूरे परिवार को गाली गलौज देते हुए मारा पीटा ।इसकी शिकायत लेकर कलवारी थाने पर देती रही लेकिन थाने से कोई कार्रवाई ना होने से मनबढ़ों का हौसला बढ़ता रहा जिससे बीते मंगलवार की सुबह में दबंगों ने घरपर चढ़कर टीन शेड व तिरपाल को उजाड़ कर फेंक दिया। 17 वर्षीय लड़की सायबा , दिलशाद 14 वर्ष, अलताज़ 8 वर्ष को मारा पीटा मौके पर डायल 112 को फोन कर की सूचना दिया। डायल 112 में दोनों पक्षों को थाने पर ले गए थानेदार ने दबंगों के दबाव में मेरे पति समसुद्दीन का ही धारा 151 में चालान कर दिया जबकि दूसरे पक्ष के भी दो लोगो का चालान किया गया । दबंगों द्वारा पीड़िता का घर उजाड़ देने के कारण बच्चों के साथ खुले आसमान में रहने को मजबूर है और न्याय दिलाने के लिये पुलिस अधीक्षक से अपील की है।