आगंनवाड़ी कार्यकत्रियों को मिला स्मार्ट फोन
दुबौलिया/बस्ती।ब्लॉक सभागार में गुरुवार को विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल और विधायक अजय सिंह ने अपने-अपने विधानसभा में पड़ने वाले दुबौलिया विकास क्षेत्र के 106 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया।गुरुवार को ब्लॉक सभागार में सबसे पहले अजय सिंह विधायक ने पहुंचकर हरैया विधानसभा में पड़ने वाले गांव की 38 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित कर कहा हमारी सरकार ने आगनवाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय मे बृद्धि की है उसके साथ ही उनको मोबाइल फोन देकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों में आसानी होगी और उनका समय भी बचत होगी।
वहीं कप्तानगंज विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल ने कप्तानगंज विधानसभा में पड़ने वाले गांव की 68 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल वितरित करने के बाद कहा पिछली सरकारें छोटे कर्मचारियों को उपेक्षा की दृष्टि से देखते थे इस सरकार में महिलाओं के लिए तरह-तरह की योजनाएं लागू कर महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है अगर महिलाएं सशक्त हुई तब आगे जाकर समाज और देश भी सशक्त रहेगा इस मौके पर सीडीपीओ रीता राय, एडीओ आईएसबी चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य ब्लॉक कर्मचारी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।