Tuesday, April 29, 2025
देश

*महिला पत्रकार प्रताड़ना मामले में अपराधियों ने मिटाए सुबूत दर्ज हुई ipc की धारा 20

— क़ुबूल किये अपने अपराध, रुपये का गबन करने के लिये नकली बिल बना कर दिए थे महिला पत्रकार को

सोनीपत/चंडीगढ़।(ब्यूरो) महिला पत्रकार प्रताड़ना मामले में अपराधी आशिष की गिरफ्तारी,व दूसरे अपराधी मुकेश के जमानत पर बाहर होने के बाद पुलिस ने आशिष को 5 दिन के रिमांड पर लिया था,रिमांड के दौरान अपराधी आशिष ने अपने सारे जुर्म कुबूल करते हुए पुलिस को बताया कि इन्ही अपराधियों ने महिला पत्रकार के साथ धोकाधड़ी की है और सारे नकली बिल अपने फोन से बना कर महिला पत्रकार को दिए। पुलिस ने रिमांड के दौरान महिला पत्रकार के लैपटॉप की भी बरामदगी की है, लेकिन पुलिस ने अपराधियों से महिला पत्रकार से धोकाधड़ी कर के गबन किये गए लाखो रुपये व महिला पत्रकार से साजिश के तहत लिए गए चेक की रिकवरी नही की है। रिमांड के दौरान अपराधी आशिष ने अपने सभी अपराध स्वीकार करते बताया कि अपराधियों ने अपने अपराधों के सारे सुबूत नष्ट कर (मिटा) दिए है। अपराधी आसिष के इस कुबलनामे व अपराध के सुबूत मिटाने के अपराध में पुलिस ने *अपराधियो पर एक ओर ipc की धारा 201 दर्ज* कर के जिला अदालत में पेश किया जहां जिला अदालत ने अपराधी आशिष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (जेल) भेज दिया है। . पुलिस रिमांड के बाद अपराधी आशिष के जेल जाने पर महिला पत्रकार ने कहा कि यह हरियाणा की सभी बेटियों व मेरे पत्रकार साथियों की जीत है जो अपराध के खिलाफ मेरी इस लड़ाई में मेरे साथ खड़े है। महिला पत्रकार यह भी बताया कि इसी मुक़दमे में साजिश के चलते इन अपराधियों ने मेरा एक 7 लाख रुपये का अग्रिम चेक भी अपने पास दबा रखा है, महिला पत्रकार के जिस चेक को आज तक पुलिस ने अपने कब्जे में नही लिया है। जब की उस विवादित चेक का पूरा विवरण *हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के आदेश पर गठित SIT की जांच के बाद ipc की धारा 406,420,467,468,471 के तहत इन अपराधियों के खिलाफ़ दर्ज हुए मुक़दमा संख्या – 01 दिनांक 2/1/2020, सिटी थाना शहर सोनीपत में दर्ज मुक़दमे* में साफ तौर से आया है। महिला पत्रकार को डर है कि कंही ये अपराधी मुकेश जो कि जमानत पर बाहर है उस चेक का गलत उपयोग न कर ले। जो कि पुलिसिया कार्यवाही पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। अब तक पुलिस ने न तो इन अपराधियों से महिला पत्रकार से साजिश के तहत धोकाधड़ी कर के लिए गए चेक को अपने कब्जे में लिया है और न ही गबन किये गए लाखो रुपये की रिकवरी की है। महिला पत्रकार ने सोनीपत पुलिस अधीक्षक जशनदीप रंधावा से गुहार लगते हुए कहा की इन अपराधियों से जल्द से जल्द मेरे से धोकाधड़ी के तहत गबन किये गए लाखो रुपये व साज़िश के तहत लिए गए चैक की रिकवरी करवाई जाए ।