Monday, April 28, 2025
बस्ती मण्डल

मिल प्रशासन ने आमी को स्वच्छ रखने का दिया आश्वासन,जाँच रिपोर्ट आने पर दोषियों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

बस्ती।आमी बचाओ संघ द्वारा विगत 2 दिनों से आमी नदी में केमिकल युक्त जल छोड़ें जाने को लेकर बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल लिमिटेड रुधौली बस्ती के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर. करने के लिए संघ के प्रवक्ता उमेश गोस्वामी द्वारा आमी नदी के जल में जल सत्याग्रह किया जा रहा था तहसील स्तरीय अधिकारियों के समक्ष मिल के यूनिट हेड मनोज सिंह एचआर बृजेश मंडल केन मैनेजर शैलेंद्र त्रिपाठी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होगी आमी नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने में हम भी सहयोग करेंगे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जांच आ जाने पर मिल के अधिकारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी प्रशासनिक अधिकारियों एवं मिल अधिकारियों के काफी सिफारिश के बाद स्वामी श्री सरजू दास जी महाराज एवं मिल के यूनिट हेड व अध्यक्ष आमी बचाओ संघ विजय नारायण तिवारी द्वारा उमेश गोस्वामी को जूस पिलाकर जल सत्याग्रह समाप्त कराया गया जिस अवसर पर रुधौली तहसीलदार प्रमोद कुमार डॉ अशोक चौधरी क्राइम इस्पेक्टर रुधौली अवधेश राय यस आई श्रवण कुमार यादव समाजसेवी तुलसीराम व सोनू चौहान मुन्नी लाल यादव ठाकुर यादव पवन शास्त्री नारायण दत्त पांडे संतोष पांडे सर्वेश पांडे दद्दन उपाध्याय पिंकू संजय राव रामकुमार शर्मा सहित रुधौली थाने के अनेकों सिपाही व सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे