विश्व शिक्षक दिवस के दिन दिया सन्देश शिक्षक बनाता है एक बेहतर इंसान – डॉ नवीन सिंह
बस्ती । विश्व संवाद परिषद के तत्वावधान में कटेश्वर पार्क स्थित आस्था हॉलिस्टिक ट्रीटमेंट एंड ट्रेनिंग सेंटर पर आज 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया ।योग , एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित सभी छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व संवाद परिषद के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर डॉ नवीन सिंह ने बताया कि सभी छात्रों को निस्वार्थ भाव से एक शिक्षक ही शिक्षा प्रदान कर सकता है शिक्षक हमारे अंदर की बुराइयों को दूर कर हमें एक बेहतर इंसान बनाते हैं हमारे जीवन में शिक्षकों को इस योगदान के लिए हमें अपने शिक्षकों का हमेशा आदर और सम्मान करना चाहिए आज विश्व शिक्षक दिवस पर बस्ती जनपद के जिला अध्यक्ष एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ योगाचार्य राम मोहन पाल जी को आज ही के दिन उनके जन्मदिन के अवसर पर सम्मानित करते हुए डॉ नवीन सिंह ने बताया कि केक न काट कर के हर्बल व प्राकृतिक आहार को देकर संदेश दिया कि प्राकृतिक आहार ही औषधीय है अगर हम इस को अपनाते हैं तो स्वस्थ जीवन जी सकते हैं ।
कार्यक्रम में प्राकृतिक चिकित्सक व योग शिक्षक सन्नो दुबे , मार्शल आर्ट प्रशिक्षक उमेश कुमार , श्री राम जी , वेदान्त सिंह , सिद्धान्त सिंह , अनन्या श्रीवास्तव , डा० पंकज गौतम , शची श्रीवास्तव , डा श्रवण कुमार, अशोक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।