नगर पंचायत की लापरवाही के चलते जनमानस में आक्रोश
मुन्डेरवा/बस्ती(सात्विक पटेल) ।नव सृजित नगर पंचायत मुंडेरवा में नालियों की सफाई नहीं होने से किठिउरी रोड पर 2 फीट पानी भर गया है। जिससे भयानक बीमारी फैलने की आशंका है। लोग उसी पानी में घुस कर अपने जरूरत के संसाधनों को खरीदने पर मजबूर हैं। जबकि नगर पंचायत मुंडेरवा में सफाई करने के लिए लगभग 70 सफाई कर्मी नियुक्त हैं। ज्यादातर सफाई कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं परिणाम स्वरूप गांव से लेकर मुख्य मार्ग पर नालियों का पानी महीनों से बह रहा है। इसके बावजूद भी नालियों की सफाई की दिशा में सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा है।
बताते चलें कि मुंडेरवा कस्बे के नगर पंचायत बनने से कस्बे वासियों को यह आशा था कि कस्बे का चौमुखी विकास होगा। और नियमित रूप से नालियों की सफाई भी होगी। किंतु इसके बावजूद भी मुख्य मार्ग के नालियों की सफाई नहीं की जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और इतना ही नहीं ओवरफ्लो के कारण नालियों का पानी लोगों के घरों में भी जा रहा है। जिससे कस्बे वासी परेशान हैं। नगर पंचायत निवासी श्री राम पाठक ने बताया की मुंडेरवा इंटर कॉलेज के सामने किठिउरी रोड पर महीनों से नाली का पानी बह रहा है और बार-बार नगर पंचायत से शिकायत किए जाने के बावजूद भी नाली नहीं साफ किया जा रहा है जिससे की किठिउरी मार्ग से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार नगर पंचायत निवासी लोकपति त्रिपाठी ने कहा की नगर पंचायत बनने से हम लोगों को यह आशा था कि नालियों की नियमित सफाई होगी और कूडा भी नियमित रूप से उठाया जाएगा किंतु इसके बावजूद भी शासन द्वारा सफाई कर्मी तो नियुक्त किए गए फिर भी नालियों की सफाई नहीं की जा रही है। जिससे किठिउरी रोड पर पानी लगने से संक्रामक रोग फैलने का भय बना हुआ है ।इसी प्रकार घनश्याम दूबे ने कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद भी नालियों की सफाई की दिशा में सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप लोगों के घरों के सामने नालियों का ओवरफ्लो होना आम बात हो गई है। नगर पंचायत निवासी हर्षित भट्ट ने बताया कि नगर पंचायत मुंडेरवा में लगभग 70 सफाई कर्मचारियों के नियुक्ति के बावजूद सफाई व्यवस्था एकदम शून्य है हालांकि नगर पंचायत द्वारा जगह जगह कूड़ेदान रखवा दिया गया है लेकिन सफाई कर्मी की लापरवाही के कारण उसमें भी कूड़ा डम्प पड़ा रहता है जिससे भयानक बीमारी फैलने की आशंका है। इसी प्रकार अनूप कुमार भट्ट ने बताया कि मुंडेरवा कस्बे में नालियों के जाम होने के किठिउरी शतचंडी गेट के पास मुख्य मार्ग पर घुटनों तक पानी भरा रहता है। अगर नाली को साफ़ किया जाय तो इस समस्या का निराकरण हो सकता है। इसी क्रम में समाजसेवी दिग्विजय पांडेय ने बताया कि रोजाना जरूरत के सामानों को खरीदने के लिए गंदे पानी में होकर गुजारना पड़ता है। और बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। परिणाम स्वरूप सफाई कर्मियों के वेतन पर लाखों रुपए महीने में व्यय किए जाने के बावजूद भी सफाई नहीं के बराबर हो रहा है। जबकि ग्राम पंचायत निधि से महज 2 वर्ष में ही एक बार नालियों का सफाई ग्राम प्रधान द्वारा कराया जाता था । और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर नहीं बहता था। नगर पंचायत के गठन से हो जाने के बावजूद भी नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे आमजन परेशान हैं। इसी प्रकार प्रभात भटृ ने बताया कि सफाई कर्मी को मोहल्लों में कम बहुत कम दिखाई देते हैं जिससे जगह-जगह गंदगी का अंबार फैला हुआ है। फिर भी कस्बे को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने की दिशा में सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
[04/10, 16:42] Chetna Munderwa Umakant: मुंडेरवा, ।सोमवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब मरीज उठाने के लिए जारही108नंबर एम्बुलेंस के पीछे का दाहिना पहिया ड्रम से टूटकर निकल गया।जिसकी चपेट में आने से बैदाकला निवासी बब्लू पुत्र शिवप्रसाद व उनकी मां चन्द्रपती गंभीर रूप से घायल हो गये।घायलों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा पहुचाया।चन्द्रपती की हालत नाजुक देख डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार करने के बाद मां-बेटे को जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया।
बताते चले कि बैदाकला निवासी बब्लू और उसकी मां सोमवार को बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंडेरवा कोरोना वैक्सीन लगवाने जारहे थे।इस दौरान मुंडेरवा महादेवा मार्ग पर स्थित बरमबाबा के स्थान के पास मुंडेरवा की तरफ से आरही108नंबर एम्बुलेंस संख्या यूपी41जी3004का दाहिना पहिया ड्रम सहित निकल गया।पहिया की चपेट में बाइक सवार बब्लू और उसकी मां चंन्द्रपती गंभीर रूप से घायल हो गये।दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य मुंडेरवा पहुचाया, जहां चन्द्रपती और बब्लू की हालत ठीक नहीं होने की स्थिति मे जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया।