लखीमपुर जा रहे रालोद नेताओँ को पुलिस ने लिया हिरासत में
बस्ती।कल हुई किसानों की निर्मम हत्याओं के उपरांत उनके परिवारों में संवेदना व्यक्त करने के लिए राष्ट्रीय लोकदल बस्ती एवं संत कबीरनगर इकाई के कार्यकर्ता लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए। इस प्रतिनिधि मंडल में प्रवक्ता ऐश्वर्य राज सिंह एवं किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सिंह सेन्थवार मुख्य रूप से थे।
इस प्रतिनिधि मंडल को सीतापुर स्थित चहलारी घाट पर वहां उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी एस डी एम एवं सी ओ ने रोका, और आगे बढ़ने पर हिरासत में ले लिया।
सरकार की हम निंदा करते हैं, सत्तापक्ष अपने अहंकारी रवैये से किसानों और मजदूरों के साथ हर स्तर पर अन्याय कर रही है।
प्रतिनिधि मंड़ल में प्रदेश महासचिव युवा रालोद अजय सिंह, जिलाध्यक्ष संतकबीर नगर विपिन सिंह, वीरेंद्र सिंह, बब्बू खान, अतुल सिंह, रहमान, बबलू चौधरी, राकेश यादव, रवि तिवारी, अशफ़ाक़ खान, राजन सिंह आदि मौजूद रहे।
ज्ञात हो राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जी भी आज लखीमपुर खीरी पहुंचने वाले हैं, तथा वो अपनी किसान बिरादरी के पास पहुंचने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।