2 अक्टूबर को मथुरापुर में आयोजित होगी दौड़ प्रतियोगिता
संतकबीरनगर | जितेन्द्र पाठक |- 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन खेल की प्रतिभाओं को आगे निखारने के लिए खलीलाबाद ब्लाक के मथुरापुर में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है इस प्रतियोगिता में प्रदेश के दिग्गज खिलाड़ी अपने प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे कार्यक्रम का उद्घाटन सूर्या एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और वालीबाल संघ के जिला अध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी करेंगे। आपको बता दे की इस खेल प्रतियोगिता में प्रदेश के दिग्गज खिलाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खेल के क्षेत्र में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के मथुरापुर गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है यह आयोजन 2 अक्टूबर को किया जाएगा जिसका उद्घाटन समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और वालीबाल संघ के जिला अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी करेंगे। प्रतियोगिता 5 किलोमीटर 3 किलोमीटर और 1600 मीटर दौड़ की होगी । 5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी को 11000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा वही 3 किलोमीटर दौड़ में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी को 51 सौ रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा वही 1600 मीटर प्रतियोगिता जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी को 3100 का पुरस्कार दिया जाएगा। समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभा को निखारने के लिए हर वर्ष युवाओं द्वारा ऐसा आयोजन किया जाता है जिससे दौड़ के क्षेत्र में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिले।
Like
Comment
Share