Wednesday, April 30, 2025
बस्ती मण्डल

एनसीसी में भर्ती होने वाले कैडेटों की सोच अफसर बनने का होना चाहिए ना कि सिपाही

बभनान/बस्ती।एन सी सी , कैडेटों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करके उसे एक अच्छा नागरिक बनाने में अहम भूमिका निभाता है । साथ ही कैडेटों में उत्तम चारित्रिक गुणों का निर्माण करना, नेतृत्व की कला सिखाना, निस्वार्थ सेवा भाव की भावना को विकसित करना, सशस्त्र सेनाओं में जीविकोपार्जन का मार्ग प्रशस्त करना और देश सेवा के लिए उन्हें तैयार करना है । वास्तव में एन सी सी कैडेट्स एकता और अनुशासन में बंधकर एक स्वस्थ समाज के निर्माण में जीवन पर्यंत किसी न किसी रूप में अपना योगदान देता रहता है। महाविद्यालयों में भर्ती होने वाले कैडेटों को सी सर्टिफिकेट परीक्षा पास करने का सुअवसर मिलता है अतः उनका विजन सेना में अफसर बनने का होना चाहिए । उपरोक्त बातें 48 यू पी वाहिनी एन सी सी गोंडा के कमान अधिकारी कर्नल सुनीत सिंह, शौर्य चक्र ने आचार्य नरेंद्र देव किसान पी जी कॉलेज बभनान, गोंडा के परेड ग्राउंड में एन सी सी में भर्ती हेतु उपस्थित कैडेटों को संबोधित करते हुए कहीं। कर्नल सुनीत सिंह , शौर्य चक्र ने स्वयं सी सर्टिफिकेट में भर्ती होने वाले कैडेटों का टेस्ट लिया जिसमें बस्ती ,गोरखपुर आजमगढ़, अयोध्या एवं गोंडा के 41 कैडेटों ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय एन सी सी भर्ती के संयोजक डॉ0 एस के पांडेय ने बताया कि एन सी सी में भर्ती हेतु लगभग 350 कैडेटों ने प्रतिभाग किया। कैडेटों की सर्वप्रथम शारीरिक दक्षता परीक्षा सम्पन्न हुई जिसके अंतर्गत कैडेटों की ऊँचाई, वजन, चेस्ट आदि का चयनबोर्ड के सैन्य अधिकारियों ने सूक्ष्म परीक्षण किया। शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतिम चरण में कैडेटों को दौड़ प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करना पड़ा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के उपरांत महाविद्यालय में कैडेटों की लिखित परीक्षा करायी गई। महाविद्यालय में आज सैन्य भर्ती का माहौल बना रहा । एन सी सी में भर्ती हेतु छात्राओं का उत्साह और उनकी भागीदारी अति सराहनीय रही । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने कमान अधिकारी से एनसीसी के क्रियाकलापों और भावी प्रगति के संबंध में विस्तृत वार्ता की। भर्ती परीक्षा के दौरान महाविद्यालय एन सी सी यूनिट के केयर टेकर ऑफिसर विपिन कुमार शुक्ल ने प्रतिभागियों में अनुशासन और भर्ती प्रबंधन संबंधी कार्यों में विशेष योगदान देकर इसे सफल बनाने का अथक प्रयास किया। 48 यूपी वाहिनी एनसीसी गोंडा की कमान अधिकारी कर्नल सुनीत सिंह ,शौर्य चक्र के नेतृत्व में गठित चयनबोर्ड के प्रभारी सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह, सूबेदार शाकिर अली, हवलदार इंद्रजीत,हवलदार अशोक गुरूम,हवलदार इन्द्र बहादुर एवं हवलदार गमबहादुर द्वारा की गई निष्पक्ष चयन प्रक्रिया की महाविद्यालय प्रशासन ने सराहना करते हुए प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। भर्ती प्रक्रिया में क्वार्टर मास्टर कल्पेश पांडेय, अंकुर सिंह, जलमणि , पूणेंदुमणि त्रिपाठी कृष्ण कुमार पांडेय ,साधु पांडेय और विजयानंद पांडेय आदि का कार्य सराहनीय रहा।