बीईओ के नेतृत्व में स्काउट गाइड ने किया प्रतिभाग
बस्ती।शासन की मंशा के मुताबिक, जिला प्रशासन के निर्देश पर विकास खण्ड दुबौलिया के परिसर में खण्ड विकास अधिकारी श्वेता वर्मा की देखरेख में गरीब कल्याण दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, विभिन्न विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा अपने विभाग की उपलब्धि और सुविधाओं पर प्रकाश डाला गया,सीडीपीओ रीता राय, डॉ प्रभाकर चौधरी, कमला मिश्रा, अवचन्द्र प्रभा यादव की देखरेख में गोद भराई और अन्नप्राशन की रस्म पूरी की गई, शिक्षा विभाग का स्टॉल खण्ड शिक्षा अधिकारी राम बहादुर वर्मा के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसिया के स्काउट गाइड ने लगाकर स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया, जिला प्रशिक्षण आयुक्त एवं जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह, एआरपी अनिल तिवारी, राघवेंद्र सिंह, रवि शंकर यादव, धर्मेंद्र, महेंद्र लाल, राम सुधाकर पाण्डेय,घनश्याम प्रजापति,पुष्पेंद्र चौधरी, सत्य प्रकाश सिंह, नीरज कुमार आदि की सहभागिता रही।