Wednesday, April 24, 2024
बस्ती मण्डल

 सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर गिनाई सरकार की उपलब्धियां

कप्तानगंज/बस्ती। रविवार को दोपहर बाद प्रदेश सरकार के आह्वान पर क्षेत्रीय विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला ने अपने सेवा सदन कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान साढे चार बरसो के पूर्ण होने पर जहां केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए विकास की गति को सबके समक्ष रखा वही राज्य सरकार के द्वारा अपने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए उन्होंने अपने निजी प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र कप्तानगंज मे किए गए कार्यों में पिपरौल घाट का पुल ,साडवलिया का पुल, बारा क्षेत्र का पुल, परखती का पुल, भौखरी में सबसे बड़े विद्युत केंद्र जहां से लखनऊ और गोरखपुर तक की सप्लाई सड़कों के महाजाल के अंतर्गत दुबौलिया से कप्तानगंज होते हुए टिनिच तक संपर्क मार्ग के अलावा दुबौलिया में कटरिया चांदपुर बांध का निर्माण बभनान से गौर पैकोलिया से शिवा घाट की सड़कें दुबौला से पचपेड़वा, पचपेड़वा से महेशगंज के अलावा मंदिरों के शौन्दरीकरण मे बड़ोखर, झूंगी नाथ भारी नाथ ,बाबा निहाल दास, बलुआ समय आदि का कार्य तथा तालाबों के सुंदरीकरण में भुइला का तालाब महर्षि वशिष्ठ के नाम से वाटर स्पोर्ट की व्यवस्थाओ से आच्छादित तथा मढनी ताला के बारे में भी उन्होंने कदम उठाने की चर्चा की इसके अलावा जगवां जंगल में सैनिक स्कूल की स्थापना ,प्रत्येक गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से गेट का निर्माण तथा बस्ती जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, आयुष्मान भारत योजना के तहत हजारों लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज का लोकार्पण तथा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास ,फ्री गैस कनेक्शन, 109000 सामूहिक विवाह ,बैंकिंग सखी में 56000 महिलाओं का प्रवेश, 10 लाख स्वयं सहायता समूह का गठन के अलावा जिले में सबसे बड़ा नगर पंचायत क्षेत्र जो 10 ग्राम पंचायतों व 33 राजस्व ग्राम को मिलाकर नगर पंचायत के बनने से के लोगों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था के अलावा अपने सेवासदन पर प्रतिदिन जनता दर्शन कर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करने की कोशिश मे दिन एक करते हुए उन्होंने क्षेत्रीय जनता से जुड़े रहने की बात बताई ।उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्यों में लगभग 75 फीसद सड़कों के निर्माण या उनको दुरुस्त कराने की दशा में हम सफल रहे हैं । हालाकी ग्राम सभा की अंदर की सड़कों पर ग्राम पंचायत के द्वारा ही निर्माण होना है जिसके लिए भी हम अपने माताहतो व जिम्मेदार कर्मियों से मिलकर नाली खडन्जो, आरसीसी आदि के लिए हम हर समय तैयार रहते हैं जिससे विकास की गति की पहिया कहीं से भी ना रुकने पाए जो भाजपा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं तथा हमारे निजी प्रयासों का फल है।