क्या है बोटॉक्स और फिलर्स ट्रीटमेंट, जानें स्किन के लिए कैसा है ये ट्रीटमेंट
हेल्थ| बेदाग और मुलायम स्किन हर महिला की चाहत होती है। चमकदार स्किन के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं। महिलाएं चेहरे की खूबसूरत के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाती हैं। वहीं इन दिनों महिलाओं के बीच बोटॉक्स और फिलर्स ब्यूटी ट्रीटमेंट काफी पॉपुलर हो रहा हैं। बोटॉक्स और फिलर्स एंटी एजिंग ट्रीटमेंट हैं। इस ट्रीटमेंट किसी भी तरह का दर्द और नुकसान नहीं होता है। चलिए जानते हैं क्या है बोटॉक्स और फिलर्स।
बोटॉक्स और फिलर्स क्या है बोटॉक्स और फिलर्स सर्जिकल ब्यूटी ट्रीटमेंट हैं। इस ट्रीटमेंट को पहले एक्टर और एक्ट्रेस करवाती हैं, लेकिन खूबसूरत और जवां दिखने के लिए आम महिलाएं भी अब इस तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाते हैं। इस ट्रीटमेंट के द्वारा चेहरे को बेहतर बनाने के साथ साथ बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम किया जा सकता है। बोटॉक्स ट्रीटमेंट की मदद से चेहरे की फाइन लाइन्स और स्किन के दाग धब्बों को कम करता है। चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए बोटॉक्स ट्रीटमेंट बेस्ट है।बोटॉक्स के लाभ बोटॉक्ट ट्रीटमेंट से चेहरे के फाइन्स लाइन और झुर्रियां कम हो जाती है। इस ट्रीटमेंट का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे चेहरा पतला लगता है। बोटॉक्स ट्रीटमेंट के बाद चेहरे की मालिश ना करने के लिए सलाह दी जाती हैं। इससे ट्रीटमेंट का असर लंबे समय तक देखने को मिलता है। इस ट्रीटमेंट में स्किन जवां हो जाती है। बोटॉक्ट की मदद से जॉलाइन को सही किया जा सकता है। इस ट्रीटमेंट करवाने के बाद ग्रीन टी, जिनसेग टी, लहसुन और लौंग नहीं खाना या पीना चाहिए।