Sunday, May 19, 2024
साहित्य जगत

हिन्दी दिवस पर “करुणा साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में काब्य गोष्ठी का आयोजन

-“हिन्दी के प्रति हमारा दायित्व योगदान एवं चुनौतियो”के लेकर हुई चर्चा

लखनऊ।आर्यावर्ती सरोज “आर्या” द्वारा स्थापित एवं संचालित “करुणा साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में,१४ सितंबर को, हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में”करुणा” साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था” के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में काव्य पाठ एवं हिन्दी को लेकर गंभीर चर्चा हुआ।”हिन्दी के प्रति हमारा दायित्व,योगदान और चुनौतियां ” इस विषय पर साहित्य के पुरोधाओं एवं विद्वानों तथा कवि कवयित्रियों ने काव्य पाठ, और गीत ग़ज़ल की प्रस्तुति के माध्यम से हिंदी के महत्व, कर्त्तव्य , और चुनौतियों का प्रस्तुतिकरण किया। इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण एवं विशेष बनाने में कवि कवयित्रियों और विशिष्ट सुधिजनो का विशेष एवं उत्कृष्ट योगदान रहा ।


संस्थापक एवं अध्यक्ष आर्यावर्ती सरोज आर्या द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विशिष्ट जनों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को विशेष और महत्वपूर्ण बनाया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि- डॉ.संतोष खन्ना रहीं जो कि विधि भारती पत्रिका की संपादक और वरिष्ठ साहित्यकार हैं। “हिन्दी के प्रति हमारा दायित्व योगदान एवं चुनौतियां” विषय पर सुन्दर एवं सार्थक वक्तव्य देकर कार्यक्रम को सफल एवं सार्थक बनाया तथा विभिन्न पक्षों एवं दृष्टिकोण को हम सभी के समक्ष प्रस्तुत कर हमें विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।
रामानन्द सागर द्वारा प्रस्तुत टी वी धारावाहिक “श्री कृष्णा” के अभीनीत पात्र “सागर सैनी” जो, कि श्री कृष्णा जैसे कालजयी धारावाहिक में नारद मुनि का अभिनय कर चुके हैं। और अनेकों फिल्मों और धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। तथा वर्तमान में, स्टार वन चैनल पर रात्रि नौ बजे “घर एक मंदिर” धारावाहिक में काम कर रहे हैं, अपनी व्यस्तता पूर्ण जीवन शैली से समय निकाल इन्होंने इस कार्यक्रम में शिरकत किया और अपनी उत्कृष्टतम प्रस्तुति द्वारा सभी दर्शकों एवं श्रोताओं का मन मोह लिया।

देश की सुप्रसिद्ध कवयित्री (मध्य प्रदेश)”आदरणीय श्री मती सरिता सिंघई जी” अपनी उत्कृष्टतम काव्य प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में सभी का दिल जीत लिया।

देश के जाने माने कवि गीतकार, ग़ज़लकार,शायर “आदरणीय श्री सुभाष राहत बरेलवी जी” ने अपनी उत्कृष्टतम प्रस्तुति से कार्यक्रम को महत्वपूर्ण एवं सफल बनाया ।
उत्तर प्रदेश लखनऊ की सुप्रसिद्ध कवयित्री शीला वर्मा मीरा ने “करुणा’ साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था में अपनी प्रस्तुति देकर इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण एवं सफल बनाया। कर हमें अनुग्रहित किया।

“अमित हर्ष” , जो कि लखनऊ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं कवि हैं, आदरणीय श्री ने अपना बहुमूल्य समय एवं उत्कृष्ट योगदान देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया और हमें अनुग्रहित किया।

अमित शुक्ल, जो कि एक शिक्षक एवं गीतकार, ग़ज़लकार ,कवि व शायर हैं। ने अपना बहुमूल्य समय और उत्कृष्टतम प्रस्तुति से योगदान दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
अंत में इस कार्यक्रम के प्रमुख एवं बहुमूल्य अंग संचालक भाई “नवनीत कृष्ण ” अति उत्कृष्टतम संचालन से कार्यक्रम में रोचक एवं मनोरंजक बनाए रखने में अपना अहम योगदान दिया। नवनीत जी ने अपनी जादुई और अद्भुत संचालन से समयावधि पर उपस्थित सभी सुधिजनो एवं महानुभवों के हृदय पटल पर अपनी छाप अंकित कर दी।

तू जग में नाम यूं ही करके, रोशन जहां करना।
जहां में गूंजे यूं ही ध्वनि तुम्हारी,तू जहां रहना।।