Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

गौवंशजो की मौत को लेकर सचिव के निलम्बन पर समाजसेवी ने उठाया सवाल

बस्ती। रमना तौफीर में बीते दिनों अव्यवस्था के चलते गौवंशजो के मौत प्रकरण में सचिव के निलंबन पर सवाल खडा करते हुए समाजसेवी ने मीडिया से वार्ता करते हुए कार्यवाही को दिखावटी व अनुपयुक्त करार देते हुए कहा कि जब ग्रामनिधि के खाते का संचालन चिकित्सक व ग्राम प्रधान द्वारा हो रहा था तो गौसेवकों के वेतन भुगतान या अन्य समस्याओं का जिम्मेदार सिक्रेटरी कैसे हुआ सिक्रेटरी का निलम्बन दोषियों के दोषों पर पर्दा डालने का प्रयास है उन्होंने कहा कि व्यवस्था व वेतन भुगतान के दोषी उच्चाधिकारी व निर्माण ईकाई की कार्यदायी संस्था है 1.20करोड के लागत से बने गौसंरक्षण केन्द्र के निर्माण में धन के बंदरबांट का परिणाम है कि आज तक गौशाला के अन्दर गौवंशजो हेतु सुरक्षित जल पीने की व्यवस्था नहीं है मल मूत्र युक्त दूषित जल के एकत्रीकरण का समुचित व सुरक्षित प्रबन्ध नहीं है जिसके चलते गौवंशज दूषित जल पीने को विवष है। जिसके चलते वो संक्रमित बीमारियों से ग्रसित होकर काल के गाल में समा रहे हैं।उन्होंने कहा कि हम जल्द ही दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही हेतु मण्डलायुक्त से मिलकर मामले में दखल की मांग करेंगें इसके पूर्व श्री पाण्डेय ने आज खण्ड विकास अधिकारी दुबौलिया श्वेता बर्मा से मिलकर सचिव के निलंबन पर आपत्ति दर्ज कराते हुए मांग किया कि गौशाला में दूषित जल निस्तारण के साथ साथ गौवंशजो के पानी पीने हेतु जलाशय या टैंक का निर्माण सुनिश्चित कराते हुए छायादार पौधों का वृक्षारोपण कराया जाय।श्री पाण्डेय के साथ शोभाराम मिश्र, ओमप्रकाश तिवारी, चन्द्रप्रकाश तिवारी, सुनील पाण्डेय, पप्पू चौधरी, ओम प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह,रामभरत यादव सहित दर्जनों गौप्रेमी मौजूद रहे।