Monday, September 9, 2024
बस्ती मण्डल

डग्गामार वाहनों के खिलाफ चला यातायात प्रभारी संतोष मिश्रा का डंडा

संतकबीरनगर-|जितेन्द्र पाठक|  मेहदावल बाईपास पर अवैध रूप से चल रहे डग्गामार वाहनों के खिलाफ आज टी एस आई संतोष मिश्रा ने अभियान चलाया अभियान के तहत बिना कार्य के मेहदावल बाईपास पर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई यातायात प्रभारी के इस कार्यवाही से मेहदावल बाईपास पर हड़कंप मचा रहा और वाहन चालक अपनी गाड़ियां लेकर भागते हुए नजर आए। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के मेहदावल बाईपास का है जहां पर एसपी के निर्देश पर यातायात प्रभारी ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष मिश्रा ने सघन चेकिंग अभियान चलाया अभियान के तहत मेहदावल बाईपास पर अवैध रूप से सवारियां भर रहे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए चालान काटा गया ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष मिश्रा किस कार्यवाही से वाहन चालक भागते दिखे। ट्रैफिक इंचार्ज संतोष मिश्रा ने कहा कि एसपी के निर्देश पर अभियान चलाते हुए मेहदावल बाईपास पर अवैध रूप से सवारियां भर रहे वाहन संचालकों पर कार्यवाही की गई है किसी भी दशा में मेहदावल बाईपास पर वाहन चालकों का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।