Tuesday, October 15, 2024
बस्ती मण्डल

क्रिकेट टूर्नामेंट का समाजसेवी गोलू सिंह ने किया उद्घाटन

संतकबीरनगर-|जितेन्द्र पाठक| जिले के खलीलाबाद ब्लॉक में स्थित शिव शंकर पुर गांव में आज क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे युवा समाजसेवी गोलू सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे युवा समाजसेवी एवं ब्लाक प्रमुख के भावी प्रत्याशी गोलू सिंह का आयोजक मंडल जोरदार स्वागत किया इस दौरान गोलू सिंह ने आयोजक मंडल को 31 सौ रुपये की सहयोग राशि दी। आपको बता देगी जिले के खलीलाबाद ब्लॉक में स्थित युवाओं द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसका उद्घाटन आज युवा समाजसेवी गोलू सिंह ने फीता काटकर किया इस दौरान समाजसेवी गोलू सिंह हाथ मिलाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए का हौसला बढ़ाया। उद्घाटन समारोह के दौरान समाजसेवी गोलू सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन से जहां ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को आगे निखरने का मौका मिलेगा वही खेल के क्षेत्र में ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी पूरे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान आदित्य कुमार गौड़, अमी मुल्लाह, आकाश चौहान अरमान आदि लोग मौजूद रहे।