जनवादी महिला समिति ने हाथरस दोषियों की गिरफ्तारी की मांग किया
बस्ती। प्रदेश के हाथरस जनपद के बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ बलात्कार व उसके साथ हुई बीभत्स हिंसा के कारण अस्पताल में हुई मौत से प्रदेश की महिलाओ सहित सभ्य समाज आक्रोशित है। बस्ती में जनवादी महिला समिति के नेतृत्व में महिलाओं ने घटना के दोषियों की गिरफ्तारी सहित मुवावजा दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
रेणु बाला और वंदना चौधरी के नेतृत्व में महिलाओं का समूह न्यायमार्ग स्थित कार्यालय से महिलाएं जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंची और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।
पूनम देवी और सोनी ने बलात्कार ,बीभत्स हिंसा से मौत को सामाजिक न्याय का सवाल बताते हुए दोषियों की गिरफ्तारी ,परिजनों को 20 लाख का मुवावजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग किया।
कार्यक्रम में इंद्रावती, दिलराज़ी, तिरपति, धर्मा, नइका, अनारा देवी, वंशराज़ी, कलावती, मालती, उषा देवी, बेबी ,नीलू, शीला शामिल रही।