Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

साइकिल चोर पकड़ा गया

मुंडेरवा/बस्ती।(सात्विक पटेलमुंडेरवा कस्बे के विद्यार्थी कोचिंग सेंटर से साईकिल चोरी करने वाले चोर को कोंचिग के क्षात्रों ने आज कठनैया नदी के पुल से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।हलांकि सूचना के लगभग20दिन बाद भी मुंडेरवा पुलिस उक्त चोर को पकड़ने में असफल ही रही।लेकिन जो काम पुलिस नही कर सकी उस काम को छात्रो ने कर दिखाया और तीन साईकिल की बरामदगी भी कर लिया।

20दिन पहले अरमान मैरज हाल में चलरहे विद्यार्थी कोचिंग सेंटर से साईकिल चोर सुधीर पांडेय पुत्र रामचंद्र पांडेय निवासी बक्सर थाना नगर जिला बस्ती ने एक क्षात्र की साईकिल चुरा ले गया।चोर चोरी करते वक्त बगल में लगे सीसीटीवी कैमर में कैद हो गया था,जिसकी फूटेज कोचिंग संचालक मुहम्मद जाहिद निकलवा कर मुंडेरवा पुलिस को देकर अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा दिये थे।किंतु लगभग बीस दिन बीत जाने के बाद मुंडेरवा पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रही और चोर का कोई सुराग नही लगा सकी।मंगलवार को उक्त चोर पुनः मुंडेरवा कस्बे में स्थित गन्ना विकास इंटर कालेज के बगल कठनैया नदी पर डारीडिहा गांव के रास्ते पर बने पुल पर दिखाई दिया।कोचिंग के बच्चे भी वहां गये थे पहचान होने पर बच्चों ने उससे पूंछताछ किया तो उसने बताया कि यहां एक आदमी सोमवार को नदी में डूब गया था उसी को देखने आये है।बच्चों ने इस बात की जानकारी कोंचिग संचालक को दिया।मौके पर पहुंचे कोचिंग के संचालक और अन्य स्टाफ ने चोर को पकड़ कर मुंडेरवा पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने उससे शक्ती से पूछताछ किया तो उसने साईकिल चोरी की बात स्कार किया।पुलिस ने आरोपित चोर की निसानदेही पर नगर थाना क्षेत्र के खुटहन निवासी सतीश पुत्र अज्ञात को भी गिरफ्तार किया है।आरोपित ने चुराई गयी सभी साईकिलों को सतीश के हाथ में बेचने की बात बताया है।पुलिस ने सतीश को भी गिरफ्तार कर साईकिल बरामदगी मे लग गयी है।