Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

चर्चा का विषय बना रिठिया बाजार का सामुदायिक शौचालय

बांसी/सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र के खेसरहा ब्लाक के गांव रिठिया मे बना शौचालय अपने क्षेत्र मे प्रशंसा का केन्द्र बना हुआ है । इस समय जहां किसी भी योजना का प्रस्ताव बनते समय जिम्मेदारों द्वारा अपने लाभ को केंद्रित करने वाले अंधे दौड मे रिठिया गांव नि:संदेह ब्लाक ही नहीं जिले मे नजीर साबित हो रहा है। योजना का प्रस्ताव बनते ही ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह ने तय कर लिया कि इसको बेहतर से बेहतर बनाना है।इसमे साथ मिला ग्राम विकास अधिकारी राजदेव मिश्र का । फिर बनने की जो कवायद शुरु हुई उसमे ईंट सीमेंट सरिया और शौचालय की उंचाई पर विशेष ध्यान रखते हुए कार्य शुरू कराया गया । लगातार निगरानी और समर्पण से जब उसी बजट मे शौचालय तैयार हुआ तो देखने वाले दंग रह गए।रंगरोगन और साज सज्जा देखकर नहीं लग रहा है कि सामुदायिक शौचालय गाँव मे बना है। इस विषय में जब ग्राम प्रधान ओम प्रकाश सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि जनता से जुड़ी चीजें बेहतर होनी चाहिए और यही हमारा कर्तव्य है जिसको मैं यथासंभव पूरा करने का प्रयास करता हूं। अब यह शौचालय पूर्ण है और इसे जल्दी ग्राम पंचायत को हैंड ओवर कर ग्रामीणों के लिए खोल दिया जाएगा। जिससे तमाम ऐसे लोग जिनके घर शौचालय किन्ही कारणों से नहीं बन पाया है ।उन्हें खुले में शौच से मुक्ति मिले और ग्राम पंचायत स्वच्छ एवं सुंदर बने।सिक्रेटरी ने कहा कि बिलकुल उसी बजट से बना है जिस बजट से सभी जगह बन रहा है।आखिर हमारी भी तो जिम्मेदारी है कि गांव को स्वच्छ बनाएं ।