Sunday, May 19, 2024
राजनैतिक

टीम नड्डा का नई टीम का ऐलान

नई दिल्ली |इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) भाजपा के अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा ने शनिवार को अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। मध्यप्रदेश से सिर्फ कैलाश विजयवर्गीय को टीम में जगह मिली है। उन्हें महासचिव बनाया गया है। कैलाश पहले भी महासचिव पद पर थे। नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई नए चेहरे को जगह दी गई है तो वहीं कई दिग्गज बाहर हो गए हैं। दिग्गज नेता राम माधव और अनिल जैन को नई टीम में जगह नहीं मिली है। मुरलीधर राव का नाम भी नई लिस्ट से बाहर है। वहीं सीटी रवि और तरुण चुग नए महासचिव बनाए गए हैं। बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के आठ महीने बाद जेपी नड्डा ने भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है। शीर्ष भाजपा सूत्रों के मुताबिक, इस टीम से प्रमुख सुधार की उम्मीद है, इसके जरिए राज्यों का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महिलाओं और युवाओं को अवसर दिया गया है। मोतिहारी से सांसद राधा मोहन सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। बीजेपी एमएलसी संजय मयूख, शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास, बैजयंत जय पांडा, मुकुल रॉय, रेखा वर्मा, अन्नपूर्णा देवी, भारती बेन शियाल, डीके अरूण, एम चौबा एओ और अब्दुल्ला कुट्टी को बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया हैं।