Tuesday, October 15, 2024
राजनैतिक

गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा फैसला, सीएम फ्लाइंग की तरह होगी होम मिनिस्टर फ्लाइंग

चंडीगढ़, इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक सम्पादक) हरियाणा में बढ़ते अपराधों, तस्करी, शराब के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए के गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा कदम उठाया है। अब हरियाणा में सीएम फ्लाइंग की तर्ज पर अब गृह विभाग होम मिनिस्टर फ्लाइंग भी तैयार करेगा। गृह मंत्री अनिल विज ने अपने विभाग की होम फ्लाइंग का खाका तैयार करने के निर्देश उच्च अधिकारियों को दिए हैं।
एक एसपी लेवल का अधिकारी होम फ्लाइंग का नेतृत्व करेगा। बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण, तस्करी, शराब व नशे के अवैध कारोबार तथा विभिन्न जिलों में कोआॢडनेशन (समन्वय) स्थापित करने के लिए यह होम फ्लाइंग काम करेगी। आपको बता दें कि हरियाणा में होम मिनिस्टर फ्लाइंग पहली बार बनने जा रही है।
इसकी जानकारी देने के साथ-साथ गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में जींद के उचाना में स्थापित नई कोविड-19 आणविक (मॉलिक्यूलर) लैब का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन भी किया।