Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

ई टिकट के अवैध कारोबारी और टेरर फंडिंग के आरोपी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बस्ती। ई टिकट के अवैध कारोबारी और टेरर फंडिंग के आरोपी हामिद अशरफ के करीबी गैंगस्टर शमशेर आलम पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। गैंगस्टर शमशेर के स्कूल और अन्य जमीन को सील कर बुल्डोजर चलाने की तैयारी हो रही है।
यूपी के गोँडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के कोल्ही गरीब निवासी शमशेर आलम रेलवे आईआरसीटीसी वेबसाइट में सेंधमारी व साफ्टवेयर का कारोबार कर बीते 5-6 वर्षों में ही कई करोड़ का मालिक बन गया और इलाके में बड़े लोगों की जमात में शामिल हो गया। लेकिन गत वर्ष 21 जुलाई 2019 की रात उसके निजी स्कूल में हुए बहुचर्चित बम विस्फोट कांड के बाद मामले में हो हल्ला मच गया जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कई लोगों पर कार्रवाई भी की थी। इसके कुछ ही दिन बाद बस्ती रेलवे पुलिस ने शमशेर को गिरफ्तार कर लिया था। और तभी से मामले में कार्रवाई का सिलासिला शुरू हो गया जो उसके गैंगेस्टर बनने तक चलता रहा।
शुक्रवार देर शाम तहसील दार मनकापुर मिश्रीलाल चौहान, गौराचौकी पुलिस चौकी प्रभारी सत्येन्द्र वर्मा, लेखपाल गिरीशचंद श्रीवास्तव व अन्य ने स्कूल, आरओ प्लांट व उसकी जमीन पर कार्यवाही कर जब्त व सीज कर किया गया।
शमशेर पर दर्ज मुकदमे
मु सं 3500346/15 अंतर्गत 143 रेलवे एक्ट आरपीएफ पोस्ट दादर मुंबई
मु सं 6577/2017 धारा 419,420 आईपीसी 143 रेलवे एक्ट आईटी एक्ट सीबीआई बेंगलुरु।
मु सं 175/19 धारा 419,420, 467, 468,471 आईपीसी थाना खोडारे जनपद गोंडा
मु सं 1094/19 धारा 143 रेलवे एक्ट सरकार बनाम सनी राय आदि आरपीएफ पोस्ट बस्ती।
मु सं 330/19 धारा 419, 420,467, 468 ,471 आईपीसी 43, 65 ,66, 66सी,66 डी 70 आईटी एक्ट थाना पुरानी बस्ती।