सरयू के जलस्तर में बढ़त रिंगबांध पर बढ़ा दबाव
बस्ती।दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के टकटकवा मजरे के रिंगबांध पर एक बार फिर तेज दबाव बढ गया है।वही सरयू के जलस्तर मे पिछले चौबीस घंटे मे मुसलाधार बारिश के बाद तेजी से बढ रही है।हालांकि टकटकवा रिंगबांध शुक्रवार की सुबह से हो रही कटान देर रात रिंगबांध के करीब हुई।हालांकि बाढखंड मरम्मत कार्य में जुटा हुआ है।लेकिन टकटकवा रिंगबांध के पास कटान रूकने का नाम नही ले रही है।अचानक जलस्तर मे बृद्धि के बाद बाढखंड के जिम्मेदारो के हाथ पाव फूल रहे है।कि एक बार जल स्तर जैसे घटेगा वैसे ही बेतहाशा कटान होगी।इसी तटबंध के पूरव के तरफ कटान करती हुई गौरा सैफाबाद तटंबध की तरफ तेजी से बढ रही है।जहाँ नदी की धारा मुख्य तटंबध से मात्र दस मीटर की दूरी पर बह रही है।वही रिंगबांध के पश्चिम की तरफ कटान करती हुई सरयू की धारा मुख्य तटबंध की तरफ बढ रही है ।केन्द्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार खतरे का निशान 92.730से नीचे 91.480 पर प्रवाहित हो रही है।अवर अभियंता लवकुश सिंह का कहना है कि जलस्तर मे बृद्धि हुई तटंबध पर दबाव है।लेकिन खतरे की कोई बात नहीं है