Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

मुण्डेरवा पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 02 किलो 500 ग्राम गांजा बराम

भानपुर/बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी रुधौली शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुण्डेरवा अनिल सिंह व प्रभारी निरीक्षक एसओजी टीम राजेश कुमार मिश्र मय टीम द्वारा गोदमवा तिराहे के पास से अभियुक्त रवि कुमार गौड़ को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बंध में थाना मुण्डेरवा पर मु0अ0सं0- 235/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार गौड़ उर्फ रिंकू पुत्र भक्तराज गौड़ सा0 सिसवा माफी थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती के पास से 2 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा, 500 एम आई सरसो का तेल, 14 पुड़िया छोटी गोल्डी मीट मसाला,.एक अदद मोबाइल बरामद किया गया।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हत्या के मामले में जेल में बंद होने के दौरान मेरी मुलाकात अन्य अपराधियों से हुई, जिनसे प्रभावित होकर मेरे द्वारा बस्ती जनपद एवं आसपास के जनपदों में गांजा सप्लाई की जाने लगी। लोगों की मांग पर गांजा मंगवाकर बेचते है, जिसके बदले मुझे काफी पैसे मिलते है। यह कार्य मैं अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए करता हूँ।आज जेल में बंद अपने कुछ साथियों के लिए जेल में गांजा पहुंचना था और कुछ गांजा बेचने जा रहा था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष मुण्डेरवा अनिल सिंह,प्रभारी चौकी खझौला अभिषेक सिंह,उ0नि0 दिलीप कुमार यादव ,उ0नि संदीप कुमार यादव, का0 अजय यादव ,का0 आदित्य पाण्डेय ,का0 बुद्धेश कुमार ,का0 राम सुरेश यादव ,का0 दिलीप कुमार, हे0का0 फयानाथ भास्कर ,का0 महेन्द्र यादव शामिल रहे।