Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

सड़क पर बनी पुलिया से दबंगो ने रोका पानी का बहाव, गांव के कुछ हिस्से में बाढ़ जैसे हालात

हर्रैया/बस्ती।(पवन मिश्रा) टूटी भीटी- विक्रमजोत मार्ग पर पैकोलिया थाना क्षेत्र के पुरैना खास गांव के पास बनी पुलिया से गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों द्वारा पानी का बहाव रोक दिया गया है। जबकि बीते कई सालों से बरसात का पानी इसी पुलिया से होता हुआ टिकरिया तालाब में चला जाता था। पुलिया से पानी का बहाव रुकने के कारण भीटी मिश्र गांव के कुछ हिस्से में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं। जहां कुछ लोगों के घरों में घुसा पानी घुस गया है वहीं खेत में पानी जमा होने से फसल भी नष्ट हो रही है। पीड़ितों ने प्रार्थना पत्र देकर थानाध्यक्ष पैकोलिया से गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि पुलिस पानी के बहाव को सुनिश्चित करायेगी या पीड़ितों को उसके हालत पर छोड़ देगी। बीते जुलाई की 23 – 24 की रात को सरयू नहर खण्ड कट जाने के कारण ऐसे ही हालात उत्पन्न हो गये थे। उस दौरान भी पीड़ित ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी हर्रैया सुखबीर सिंह को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई थी। उप जिलाधिकारी के आदेश पर पैकोलिया पुलिस ने पानी के वहाव को सुनिश्चित कराया था। लगभग एक सप्ताह पहले दबंगो ने पुनः दर्जनो ट्राली मिट्टी गिरा कर पानी के बहाव को रोक दिया है।