कांग्रेस केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये इस विधेयक का पुरजोर विरोध करती है-प्रेम शंकर द्विवेदी
बस्तीः कांग्रेस नेता एवं पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने संसद बुधवार को केन्द्र सरकार द्वारा पारित कराये गये तीन श्रम सुधार विधेयकों को श्रमिक हितों पर कुठाराघात बताया है। उन्होने यहां मीडिया को जारी बयान में कहा कि कोरोना काल में लाखों श्रमिकों की छटनी हुई, वे बेरोजगार हो गये। रोजगार के अवसर पहले ही सरकार नही दे रही थी अब इन विधेयकों की मंजूरी बेरोजगारी को बढ़ावा देगी और निजी क्षेत्र की कम्पनियों में मनमानी बढ़ेगी।
कांग्रेस नेता ने कहा नया विधेयक कानून बना तो अधिकतम 300 कर्मचारियों वाली कंपनियों को सरकार की इजाजत के बिना कर्मचारियों को हटाने की अनुमति होगी। राज्यसभा ने बुधवार को को ध्वनिमत से ये विधेयक पारित कर दिया। इन्हे अब राष्ट्रपति के पास भेजा जायेगा, मंजूरी मिलने के बाद ये कानून बन जायेंगे। कांग्रेस केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये इस विधेयक का पुरजोर विरोध करती है।