Tuesday, May 28, 2024
बस्ती मण्डल

भाजपा सरकार में हो रहा है राजभर समाज के साथ छल-रमाशंकर विद्यार्थी

बस्ती । रविवार को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर राजभर सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी राजभर ने कहा कि भाजपा की सरकार में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की घोर उपेक्षा हुई है। राजभर समाज चौतरफा उपेक्षा, उत्पीड़न का शिकार है। सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्ग के अधिकारों को सुनियोजित ढंग से छीना जा रहा है। कहा कि जब चुनाव नजदीक है तो राजभर समाज का वोट हासिल करने के लिये कुछ लोग फिर बरगला रहे हैं किन्तु राजभर समाज के लोग अब समझ चुके हैं कि उनका हित सपा में ही सुरक्षित है।
अनेक उदाहरण देते हुये रमाशंकर विद्यार्थी राजभर ने कहा कि भाजपा सरकार में राजभर समाज के नौजवानों की घोर उपेक्षा हुई। उन्होने पढाई तो खूब किया किन्तु कुनीतियों का शिकार होकर वे नौकरियों से वंचित हो गये। कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राजभर समाज एकजुट होकर सपा के साथ है। वे बहकावे में आने वाले नहीं है।
सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार हमारे संवैधानिक अधिकारों को छीन लेना चाहती है। हमे आज बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के बनाए संविधान को आर्दश मानकर अपने हक की लड़ाई के लिए आवाज उठाना होगा। सपा में राजभर समाज का पूरा सम्मान है और पिछली सरकार में भी उन्हें पूरा अवसर मिला था।
राजभर सम्मेलन को मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामललित चौधरी, समीर चौधरी, अरविन्द सोनकर, महेश तिवारी, मो. स्वालेह, भोला यादव, अमित गौड़, अभिषेक उपाध्याय, मो0 जावेद, अखिलेश यादव, कैलाशनाथ राजभर, मधुर राजभर, शंकर राजभर, लालू राम भारद्वाज आदि ने सम्बोधित किया। कहा कि सभी समाजों का हित सपा में ही सुरक्षित है।
सम्मेलन में मुख्य रूप से अशोक कुमार राजभर, महेन्द्र राजभर, पतिराम राजभर, रामशव्द राजभर, वासुदवे राजभर, राम सुभग राजभर, राम उग्रह, सुनील, रामजीत राजभर, रंगीलाल राजभर, मुन्नू राजभर, विजय राजभर, काशी राजभर, घनश्याम राजभर, विक्रम राजभर, संजय गौतम, सिकन्दर कुमार राजभर, भोला पाण्डेय, मो. शाहिर, पिन्टू, मो. हारिश, रजनीश यादव, विकास यादव, संदीप राजभर, जर्सी यादव, राम सिंह चौहान, मो. इस्माइल, शिव निहाल शर्मा, मो. आमिश खान के साथ ही बड़ी संख्या में राजभर समाज के लोग एवं सपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।