Wednesday, June 12, 2024
बस्ती मण्डल

स्वीकृत स्थान पर पंचायत भवन न बनने से रोष, दिया आन्दोलन की चेतावनी

बस्ती । बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बन्तला के नागरिकों में पंचायत भवन को निर्धारित स्थान पर न बनवाये जाने से आक्रोश है। गांव के हनुमान शुक्ला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी, जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त एवं खण्ड विकास अधिकारी को पत्र देकर मांग किया है कि पंचायत भवन पूर्व में निर्धारित गाटा संख्या 172 रकबा 87 एअर में ही बनवाया जाय। चेतावनी दिया है कि मांगे न मानी गई तो वे धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम सभा बन्तला में गाटा संख्या 172 रकबा 87 एअर में सरकार द्वारा पंचायत भवन का निर्माण स्वीकृत है किन्तु नव निर्वाचित ग्राम प्रधान पंचायत भवन को अन्यत्र बनवाना चाहते हैं, यह पूरी तरह से नियम विरूद्ध और शासन की मंशा के विरूद्ध है।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से कौशल शुक्ल, वीरेन्द्र कुमार, मंगल चौधरी, प्रदीप कुमार, दिवाकर, जवाहर लाल, सुरेश शुक्ल, उदयनरायन, पुष्कर शुक्ल, लाल जी, रीता देवी, शशि शुक्ल, वंदना शुक्ल आदि शामिल रहे।