राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाने के लिए आगे आयें स्काउट गाइड-सीडीओ
बस्ती। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए स्काउट गाइड आगे आएं और कुपोषण से होने वाली बीमारियों से किशोरियों एवं महिलाओं को बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना सुनिश्चित करें, यह विचार मुख्य विकास अधिकारी हरनीत कौर रोका ने विकास भवन में व्यक्त किया कहा कि बालिकाओं एवं महिलाओं को कुपोषण से होने वाली समस्याओं से बचाने के लिए हम सबको मिलजुल कर प्रयास करना होगा इसी क्रम में हम सब अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कुपोषण के खिलाफ जंग में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्काउट गाइड नुक्कड़ नाटक के जरिए पोषण की महत्ता को आमजन तक पहुंचाने एवं कुपोषण से होने वाले समस्याओं के प्रति सभी को जागरूक करेंगे। रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ डीके गुप्ता, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष डॉ निधि गुप्ता रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव सरदार कुलविंदर सिंह ने अपने अपने विचार रखे।
जल्द ही कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में पोषण माह में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में बैठक किया जाना है।