Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

झमाझम बारिश से कई मकान जमीदोंज, किसान हलकान

कुदरहा/बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र में मंगलवार से हो रही भीषण बारिश से क्षेत्र के कई लोगों का मकान जमीदोंज हो गया । बहुत से किसानों की धान की फसल लगभग पकने को तैयार है और उनके खेतो में पानी भर गया ।जिससे धान की कटाई को लेकर किसान बहुत चिन्तित है । कई किसानों ने बताया कि इस वर्ष बारिश की वजह से फसल बहुत अच्छी थी लेकिन कटाई के समय अचानक भारी बरसात हो जाने से बहुत अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लागत से भी कम उत्पादन की उम्मीद है ।
लगातार हो रहे बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । वही कुदरहा विकास क्षेत्र के ऐलिया ग्राम सभा के राम नयन पांडेय का मकान बुधवार रात में 10 बजे के लगभग ढह गया और घर का सारा अनाज उसी मलबे के नीचे दब गया हालाँकि किसी को भी मकान गिरने से कोई जान का नुकसान नही हुआ । पिपरपाती एहतमाली निवासी मोहम्मद इलियास पुत्र सहबली का भी मकान गिर गया । कुदरहा विकास क्षेत्र के ही बैड़ारी में लगभग सोलहवीं शताब्दी में बने राजा की कोठी का एक हिस्सा भारी बारिश में ढह गया लेकिन कोई भी चोटिल नही हुआ है ।