Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

बीएलओ को मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए किया गया प्रशिक्षित

दुबौलिया बस्ती। दुबौलिया के ब्लॉक सभागार में ग्राम पंचायतों के बीएलओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए प्रशिक्षित किया गया। निर्वाचन नामावली में नाम जोड़ने, संसोधन करने व मृतक के नाम को हटाने के लिए फार्म को भरने की जानकारी दी गई I वहीं 01 अक्टूॅबर से 12 नवम्बर तक घर-घर जाकर बीएलओ सूची के सत्यापन करेगे। इसके लिए स्टेशनरी उपलब्ध कराई गई।
प्रशिक्षण में तहसीलदार चंद्र भूषण प्रताप ने
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्ष के बारे में विस्तार रूप से जानकारी देते हुए कहा वोटर लिस्ट का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। निर्वाचन नामावली में नाम जोड़ने, संसोधन एवं मृतक का नाम हटाने के लिए फार्म भरने की जानकारी दी गई I 01 अक्टूॅवर से 12 नवम्बर तक घर-घर जाकर बीएलओ सूची के सत्यापन करेंगे। पात्र व्यक्ति 01 अक्टूॅबर से 05 नवम्बर तक आनलाईन मतदाता सूची का फार्म भर सकेंगे।
आनलाईन प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की जाॅच बीएलओ घर-घर जाकर 06 से 12 नवम्बर तक करेंगे। 13 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक मतदाता सूची की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार की जायेगी। इसका प्रकाशन 06 दिसम्बर को किया जायेगा। 06 से 12 दिसम्बर तक प्रकाशित मतदाता सूची का लोग निरीक्षण कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि 06 से 12 दिसम्बर तक मतदाता सूची के बारे में दावें एवं आपत्तिया प्राप्त की जायेगी। 13 से 19 दिसम्बर तक दावें एंव आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। उसके उपरान्त 28 दिसम्बर तक पूरक सूची की पाण्डुलिपि तैयार की जायेगी। 29 दिसम्बर को मतदाता सूची का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा।
इस मौके पर एडीओ पंचायत राजेश पाण्डेय, विनय कुमार शुक्ला,सत्येंद्र चौधरी,राघबेन्द्र सिंह ,सत्येंद्र कुमार चौधरी, अमित प्रकाश,संदीप चौधरी ,राजेश कुमार सिंह सहित कई ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व बीएलओ
चन्द्रेश तिवारी, महेन्द्रपाल सिंह, अवधेश सिंह, स्वीन्द्र वर्मा, गायत्री देवी, हीरालाल, बीना देवी, शिव चन्द्र, संजय अग्रवाल, अभिनाश के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।