हीरो मोटोकॉर्प के बहुप्रतीक्षित एवं पहुंच चर्चित नए मॉडल ग्लैमर एक्स की हुई लांचिंग
बस्ती । शुभम ऑटोमोबाइल्स मड़वा नगर बस्ती हीरो मोटोकॉर्प के बहुप्रतीक्षित एवं पहुंच चर्चित नए मॉडल ग्लैमर एक्स की लांचिंग आज बुधवार 28 जुलाई को मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक शाखा बस्ती के मुख्य शाखा प्रबंधक अमित वर्मा द्वारा किया गया। बताते चलें यह बाइक आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है, काफी दिनों से इस गाड़ी की इंतजार ग्राहक कर रहे थे जो कि अब समाप्त हुआ। इस बाइक में नए-नए टेक्नोलॉजी जैसे एलइडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक्स सेंस टेक्नोलॉजी, मोबाइल चार्जर, ऑटोसेल टेक्नोलॉजी, फुल डिजिटल मीटर जैसी बहुत सारी नई खूबियां है, इसके साथ ही यह गाड़ी युवाओं की विशेष पसंद में भी है।
इस अवसर पर ग्लैमर एक्स टेक की एक चाबी मुख्य अतिथि द्वारा एक ग्राहक को प्रदान की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत से संपन्न हुआ। इस अवसर पर शुभम हीरो के प्रोपराइटर चंद्र प्रकाश मिश्रा तथा नवनीत मिश्रा ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान शहर के गणमान्य व्यापारी तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं अन्य सामाजिक और राजनैतिक व्यक्तियों के अलावा शो रूम प्रबंधक अली हसन, सेल्स मैनेजर अनिल यादव, विनय शुक्ला, एसपी श्रीवास्तव, हीरो फिनकॉर्प के आकाश तिवारी, टेरिटरी मैनेजर हर्ष जयसवाल सहित तमाम ग्राहक भी उपस्थित रहे ।
will clomid help deca dick Monitor Closely 1 octreotide Antidote and paroxetine both increase QTc interval
Therefore, ROC curves were performed for FSH in group 1 and AMH in group 2 Fig get valtrex overnight