Tuesday, July 2, 2024
क्राइम

तीन दिन से हिरासत में रह रहे अधेड़ की पुलिस प्रताड़ना से बिगड़ी हालत, अस्पताल पहुंचते ही मौत

बखिरा/संतकबीरनगर।(सुभाष सिंह) सन्तकबीरनगर जनपद के बखिरा थानाक्षेत्र के शिवबखरी गांव के निवासी 55 वर्षीय बहरैची प्रसाद की मंगलवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के पिता व मां ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को पुलिस ने तीन दिन तक लाकअप में बंद कर पिटाई की थी, इससे उसकी मौत हो गई। मौत हो जाने के बाद पुलिसकर्मी भाग गए। वहीं परिवार के सदस्यों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
बखिरा थानाक्षेत्र के शिवबखरी गांव के निवासी अशोक कुमार पुत्र बहरैची प्रसाद छह दिन पहले गांव की ही एक लड़की को लेकर फरार हो गया था। इस मामले में लड़की के परिवार के सदस्यों ने थाने में तहरीर दी थी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया था। लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस ने अशोक के पिता बहरैची प्रसाद को तीन दिन पूर्व बखिरा थाने पर लाकअप में बंद कर दिया था। अशोक को बुलाने के लिए पुलिस लाकअप में बंद बहरैची प्रसाद पर दबाव डाल रही थीं। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि पूछताछ के नाम पर पुलिस उन्हें तीन दिन से लाकअप में पीटती रही। मंगलवार की रात उसकी तबीयत खराब होने पर पुलिस इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गई। जहां उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुंचे परिजन पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर कार्रवाई की मांग किए।