Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

नहर कटने से सैकड़ों एकड़ खेत जल मगन, कुछ लोगों के घरों में घुसा नहर का पानी

हर्रैया/बस्ती।स्थानीय तहसील क्षेत्र के भीटी मिश्र गांव में सरयू नहर खण्ड (नहर रजवाहा) कट जाने के कारण क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ खेत जल मगन हो गए। क्षेत्र के टूटी, भीटी, पुरैना, धीरनपुर, गाजीपुर, कनरखपुर सहित कई गांव के खेत में लगी फसलें पूरी तरह डूब चुकी हैं। फसलों के नष्ट होने से बहुत से घरों में भुखमरी का संकट उत्पन्न हो सकता है। नहर शुक्रवार- शनिवार की रात को कटी है परन्तु नहर पर बनी पासिंग पुलिया में लीकेज के कारण पहले से ही भीटी के कुछ किसान प्रभावित थे। किसानो का कहना था कि टूटी भीटी विक्रमजोत मार्ग पर पुरैना के पास बनी पुलिया से पानी का बहाव रोक दिया गया है। पुरैना गांव के एक व्यक्ति द्वारा पुलिया के सामने अपने जमीन पर दीवार खड़ी कर मिट्टी गिरा दिया गया है जिससे पानी का बहाव रूक गया है। पुलिया से पानी का बहाव रुकने से भीटी गांव के कुछ घरों में नहर का पानी चला गया है जिससे परिवारो को संकट का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित लोगों ने बार-बार उप जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि मैके पर चलकर स्थिति को देख लें तथा पुलिया से पानी का बहाव चालू करवा दें। परन्तु पीड़ित लोगों की सुनवाई नहीं हुई। अब जब नहर कट गई है तो इन परिवारों का संकट और बढ़ गया है। इनके घरों में घुटने तक पानी भरा हुआ है। आज इनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है।