Saturday, November 9, 2024
राजनैतिक

रक्तदान से जरूरमंद मरीज को मिलता है दूसरा जीवन : ओमप्रकाश यादव

नारनौल/चंडी| इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) शहीदों की बदौलत ही हमें आजादी मिली है, जिसके कारण आज हम होली-दिवाली मनाते है और खुली हवा में श्वांस ले रहे है। यह बात बुधवार को शहीदी दिवस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने गांव सिहमा में शहीदों की मूर्तिओं पर माल्यार्पण करते वक्त कही। इस दौरान मंत्री ओमप्रकाश यादव ने गांव के ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहमा में जीवजंतु प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन भी किया। यहां पर विद्यालय प्रांगण को सीमेंटि टाइल से ढकने की घोषणा की। वहीं स्कूल परिसर में ही लगाए गए शहीद भगतसिंह युवा क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का मंत्री ने उद्घाटन किया। इस कैंप में स्वैच्छा से रक्तदान किए गए 47 लोगों को बेज लगाकर वप्रशस्ति पत्र देकर मंत्री ने सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है। व्यक्ति के इस छोटे से प्रयास से दूसरे व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। मंत्री ने युवा क्लब के सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और ऊर्जा के साथ सामाजिक कार्यों में लगे रहने को प्रेरित किया। उन्होंने हरियाणा में बोर्ड में टॉपर रही छात्रा मनीषा व इग्नू विश्वविद्यालय मीरपुर के बीएससी 5वें सेमेस्टर में प्रथम रही छात्रा प्रियंका सीहमा को सम्मानित किया और युवा क्लब को एक लाख नगद ईनाम व सहायता राशी देने की घोषणा की। मंत्री ने अपने सम्मुख रखे मांग पत्र पर बाबा खेतानाथ पार्क में ओपन जिम, स्टेडियम में पक्का ट्रैक, बिजली-पानी की जल्द व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया। ग्राम पंचायत सरपंच की ओर से कॉलेज के भवन निर्माण की जल्द मांग पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि कोरोना के चलते दिसंबर माह तक सरकार ने नवनिर्माण की राशी पर रोक लगाई हुई है। कोरोना की ढील होने पर कॉलेज निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके बाद मंत्री ओमप्रकाश यादव ने गांव में वेदानता योग केंद्र का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस योग केंद्र को रोहताश आर्य द्वारा बच्चों के लिए निशुल्क चलाया जाएगा। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है। कोरोना वायरस से बचाव में भी योग का अहम किरदार बताया जा रहा है। उन्होंने योग केंद्र द्वारा रखी गई मांग पर सरकार की ओर से 50 योगा सैट, 50 योगा ड्रेस व योग से जुड़े अन्य सामान देने की घोषणा की। इस मौके पर प्राचार्य सुधीर कुमार, सरपंच हरनाम सिंह, पूर्व सरपंच सूबे सिंह, विक्रम सिंह, एडवोकेट हेमंत भारद्वाज, पंच करतार, सुरेंद्र, सतीश, सत्यनारायण यादव, पूर्व चेयरमैन सुमेर सिंह, रोहताश नम्बरदार, डा. सुभाष, रोहताश चेयरमैन, दिनेश, अनुरूद्ध, प्रमोद, धर्मवीर सेका, रोहताश आर्य, बबली सिहार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।