Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

सीएमओ कार्यालय के समक्ष धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया

बस्ती। स्वास्थ्य विभाग में लिपिकीय संवर्ग के बड़े पैमाने पर हुए स्थानांतरण के खिलाफ यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने सोमवार से निदेशक प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिले के सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहे तथा सीएमओ कार्यालय के समक्ष धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन पदाधिकारियों का कहना है कि अगर उनकी बात नहीं मानी जाती है तो आंदोलन को व्यापक किया जाएगा। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवचंद्र मिश्रा ने किया।
संगठन के मंत्री भागवत प्रसाद चौधरी ने कहा कि संगठन का मानना है कि निदेशक प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अनियमितता की गई है। उनके खिलाफ कार्रवाई करके सरकार को तबादला आदेश निरस्त करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सोमवार को तीन बजे तक कार्य बहिष्कार का कार्यक्रम चला है। अगर शासन स्तर से इसका समाधान नहीं किया जाता है तो 20 जुलाई से 24 जुलाई तक पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए सीएमओ कार्यालय में धरना दिया जाएगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमओ को सौंपा जाएगा। अगर इसके बाद भी शासन स्तर से कार्रवाई नहीं होती है तो 26 जुलाई को महानिदेशालय का घेराव किया जाएगा। इसके बाद कर्मचारी मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन की ओर पैदल मार्च करेंगे तथा सीएम को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। 27 जुलाई से पूरे प्रदेश में अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।
राकेश कुमार चौधरी, प्रमोद कुमार मिश्रा, योगेंद्र प्रसाद, दिनेश कुमाराा, पीएन चौधरी, संजय सिंह, हरिनाथ वर्मा, रामशंकर पाल, राधेश्याम पाल, आशुतोष दूबे, आकाशदीप श्रीवास्तव, काशी प्रसाद, अशोक कुमार चौधरी, गिरजेश कुमार, गिरजेश कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, पंकज शर्मा, चंद्रेश मिश्रा, हरि प्रसाद, हरिनारायण, उम्मुलकैस जहां, सपना अनुरागी, राजेश कुमार, ओम प्रकाश, संतोष कुमार सिंह, उधम सिंह, दिलीप कुमार, कमर हसन, सुशील कुमार त्रिपाठी, रघुनाथ वर्मा, अंजनी मिश्रा, उमेश चंद्र, सतानंद त्रिपाठी, अनिरूद्ध प्रसाद यादव, अनिल कुमार, रामकेश सहित अन्य लोग धरने में शामिल रहे।