रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब ,रोट्रेक्ट क्लब के संयुक्त बैनर तले राइजिंग स्टार आफ सिटी मेरी आवाज मेरी पहचान गायन ऑनलाइन प्रतियोगिता-डा0डी0के0गुप्ता
बस्ती। रोटरी क्लब के बैनर तले मेरी आवाज मेरी पहचान आॅनलाइन गायन प्रतियोगिता का शुभारम्भ रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष डा0डी0के0गुप्ता ने करते हुए बताया कि बताया कि संगीत में गायन में प्रतिभाओ को प्रोफेशनल प्लेटफार्म के लिये रोटरी क्लब,इनरव्हील क्लब ,रोट्रेक्ट क्लब के संयुक्त बैनर तले राइजिंग स्टार आफ सिटी मेरी आवाज मेरी पहचान गायन ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया रहा है। डॉ0डी0के0गुप्ता व मोहम्मद इरफान ने संयुक्त बैठक में बताया कि यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग दस से सत्तरह ,अठारह से तीस व इकतीस से पचास वर्ष के प्रतिभागियों के लिए है,जिसका ऑनलाइन ऑडिशन प्रारंभ है जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर है इच्छुक प्रतिभागी अपना वीडियो या यूटयूब लिंक उस वीडियो का मोबाइल न 8726436518 पर व्हाट्सएप्प कर सकते हैं । इनरव्हील क्ल्ब की अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता ने इसे बस्ती का सौभाग्य कहा कि इस प्रतिकूल परिस्थिति में संगीत सकारात्मक विचार लायेगा। आशीष श्रीवास्तव पी आर ओ रोटरी क्लब बस्ती ने कहा कि इस कार्यक्रम की भव्यता भविष्य के दर्पण में बस्ती को संगीत के क्षेत्र ने ऊँचाई दें रही होगी ऐसा विश्वास है। गौरव सिंह अध्यक्ष रोट्रेक्ट क्लब ने अपील की कि इसे हम सब मिलकर देश का प्रोग्राम बनायेगें। सचिव रोटरी क्लब बस्ती अरुण कुमार ने कहा कि कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत एक भव्य पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया जायेगा। तूलिका अग्रवाल सचिव इनरव्हील क्लब बस्ती ने अभी तक आए हुए ऑडिशन में लड़कियों की प्रतिभागिता को लेकर काफी उत्साहित है। कहा कि बस्ती में संगीत युग अध्याय जोड़ने के लिए के यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। राइजिंग स्टार ऑफ सिटी के निदेशक मोहम्मद इरफान ने बताया कि पूरे देश से प्रतिभागी इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं। सभी टीम में शामिल शिवम मिश्रा प्रबंधक राइजिंग स्टार ऑफ सिटी,रविन्द्र राज वालंटियर इंचार्ज,विक्की कीबोर्डिस्ट म्यूजिशियन इंचार्ज,अविनाश श्रीवास्तव एंकर,सोनिया निषाद सचिव,एना लखमानी होस्ट ,उर्मिला राज होस्ट,राधेश्याम कैमरामैन ,शुभम गुप्ता,अश्वनी राज,विनीता लखमानी,अमन चैधरी,राकेश कुमार,राजकुमार,आदित्य प्रताप,बी एम वर्मा,नीरज कुमार, विक्रम, सूरज, हितेश, तरुण, आदि लोग इस प्रतियोगिता के सफल सम्पादन के लिए संकल्पित हैं।