Thursday, November 14, 2024
बस्ती मण्डल

गौशाला से सफाई कर्मियों को हटाकर उनके तैनाती स्थल पर भेजने की मांग

बस्तीः सफाईकर्मियों को गौशालाओं से हटाकर उनके मूल तैनाती स्थल पर भेजे जाने की मांग काफी पहले से लंबित है। पंचायती राज निदेशक उ.प्र. एवं स्थानीय प्रशासन के आदेश के बावजूद सफाईकर्मियों को उनके तैनाती स्थल पर न भेजकर उनसे गौशालाओं में काम करवाया जा रहा है। उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्या एवं कप्तानगंज के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप कुमार व लालजी निषाद ने साथियों के साथ सहायक विकास अधिकारी सहजराम से मिलकर इस संबध में वार्ता की और खण्ड विकास अधिकारी के नाम सम्बोधित प्रार्थना पत्र देकर गौशालाओं से हटाकर सफाईकर्मियों को उनके तैनाती स्थल पर भेजे जाने का आग्रह किया।