गौशाला से सफाई कर्मियों को हटाकर उनके तैनाती स्थल पर भेजने की मांग
बस्तीः सफाईकर्मियों को गौशालाओं से हटाकर उनके मूल तैनाती स्थल पर भेजे जाने की मांग काफी पहले से लंबित है। पंचायती राज निदेशक उ.प्र. एवं स्थानीय प्रशासन के आदेश के बावजूद सफाईकर्मियों को उनके तैनाती स्थल पर न भेजकर उनसे गौशालाओं में काम करवाया जा रहा है। उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्या एवं कप्तानगंज के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप कुमार व लालजी निषाद ने साथियों के साथ सहायक विकास अधिकारी सहजराम से मिलकर इस संबध में वार्ता की और खण्ड विकास अधिकारी के नाम सम्बोधित प्रार्थना पत्र देकर गौशालाओं से हटाकर सफाईकर्मियों को उनके तैनाती स्थल पर भेजे जाने का आग्रह किया।