Friday, June 28, 2024
गोरखपुर मण्डल

कोरोना से बचाव हेतु सतर्कता व जागरूकता आवश्यक-डा0जावेद अहमद

महाराजगंज। कोरोना से बचाव हेतु अब और सतर्क होने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और संक्रमण को देखते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। लोगो के सम्पर्क में कम से कम आये तथा समय-समय पर अपने हाथो को साफ करें।
उक्त सलाह महाराजगंज जिले के बृजमनगंज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 जावेद अहमद ने देते हुए बताया कि इस मौसम में सर्दी, जुखाम और बुखार हो तो कोरोना की जांच जरूर करवायें। कोरोना से बचाव हेतु हमें कम से कम लोगो के सम्पर्क में आना होगा तथा घर से बाहर निकलते समय लोगो को दूरी बनाकर रहना होगा। जिस तरह से कोरोना के केसेज सामने आ रहे है यह आंकड़े निश्चित तौर पर चैंकाने वाले है। प्रायः यह देखने को मिल रहा है कि लोग बिना मास्क के घूम रहे है जबकि मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य है। कोरोना से बचाव हेतु समय-समय को हाथो को सेनेटाइजर से साफ करें। घर से बाहर जाते समय मास्क व ग्लब्स का समुचित का उपयोग करें। बाजार या सार्वजनिक स्थानो पर कम से कम जाये या जाने पर लोगो को उचित दूरी बनाकर रहे। प्रतिदिन गर्म पानी का सेवन सुबह और शाम में करें तथा काढ़ा, गिलोय का सेवन भी करें। फ्रिज का ठण्डा पानी न पीयें। दूध में हल्दी मिलाकर उसका सेवन करें। फल और हरी सब्जी सहित अन्य पौष्टिक आहार लें। खान-पान में सावधानी बरते। कोरोना का लक्षण दिखने पर तुरन्त जांच करवायें और लोगो के सम्पर्क में न आकर खुद को कोरेन्टाइन करें। ने बताया कि कोरोना होने पर ज्यादा सदमें में मत आये क्योंकि कोरोना से जान का खतरा अन्य देशो की अपेक्षा भारत में कम है।