Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

विश्व शान्ति दिवस,जलसा कार्यक्रम के लिये हुई तैयारी बैठक-कुलदीप सिंह

बस्ती। विश्व शान्ति दिवस और नेशनल हेडक्वार्टर भारत स्काउट और गाइड नई दिल्ली द्वारा आयोजित जलसा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये बैठक कर व्यापक प्रचार प्रसार के लिये जिम्मेदारी सौंपी।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट और जलसा कार्यक्रम के पब्लिक रिलेशन एंड प्रमोशन इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि नेशनल हेडक्वार्टर भारत स्काउट्स और गाइड्स नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित जलसा कार्यक्रम,विश्व शान्ति दिवस के अवसर पर सायंकाल 6 बजे से 8 बजे तक ऑन लाईन bsgindia यूट्यूब पर सभी के लिये लाइव रहेगा, जिसमें कोविड-19 के क्षेत्र में कार्य करने वाले कोरोना योद्धा की कहानी,उनकी जुबानी,फिट इंडिया हिट इंडिया,फिल्मी दुनिया से सुनील शेट्टी आदि को सीधे प्रसारण के जरिये देखने की अपील की है।
इसी क्रम में आज ऑन लाईन बैठक बुलाई गई थी,ऑन लाइन बैठक में जुड़े लोगों से कार्यक्रम के सम्बंध में चर्चा की गई।
नेशनल हेडक्वार्टर द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिये रास्ट्रीय निदेशक भारत स्काउट और गाइड राजकुमार कौशिक,सहायक रास्ट्रीय निदेशक अमर छेत्री,जॉइंट डायरेक्टर गाइड दर्शना पावसकर ने शुभकामनाएं दी है।
नेशनल हेडक्वार्टर नई दिल्ली की आईटी टीम से जुड़े जीत घोष,धनराज सैनी,गौरव शुक्ला,करन चढ्ढा आदि के द्वारा निरन्तर कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।