Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

भाजपा नेता अनूप खरे के जन्मदिन पर विद्यालय परिवार 1100 वृक्षरोपण किया

बस्ती। आज सी एम एस विद्यालय के प्रबंधक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप खरे का जन्मदिन पर विद्यालय परिवार एवं सामाजिक संस्थाओं/शुभचिंतको द्वारा एक अद्भत तरीके से आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में 1100 पेड़ लगाकर विद्यालय के बच्चों एवं सामाजिक संस्थाओं/शुभचिंतको ने एक नया इतिहास रचा और लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सभी द्वारा ऑनलाइन जूम एप्प पर जुड़ कर वृक्षारोपण किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा वृक्षारोपण करते हुए समाज में एक नया संदेश देने का प्रयास किया गया।

विद्यालय द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित था जिसमें 500 से अधिक बच्चे जोड़कर अपने घरों पर पेड़ लगा रहे थे और ऑनलाइन सभी लोग बच्चों द्वारा इस अच्छे कार्य की सराहना कर रहे थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि आज विद्यालय का यह जो कार्यक्रम है इससे सबको यहां संदेश विद्यालय के बच्चों ने देने का प्रयास किया है कि अगर हम एक पेड़ काटे तो उसके बदले 5 पेड़ लगाना चाहिए और जो पेड़ हम लगाए उनको जैसे हम खाते पीते हैं रोज वैसे ही उनके भी पानी और खाद की चिंता करें ।

विद्यालय की प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी ने कार्यक्रम के संदर्भ में बताया कि उक्त कार्यक्रम में करके हमने और बच्चों ने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि हम जब एक पेड़ काटते हैं तो उसके बदले कम से कम पांच पेड़ लगावे और उनकी सुरक्षा भी स्वयं करें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जिस प्रकार से आज पेड़ लगाकर लोगों को यह संदेश दिया है कि हम पेड़ लगाने की प्रक्रिया निरंतर जारी रखें जिससे भविष्य में किसी की भी ऑक्सीजन से मौत ना हो ।

कार्यक्रम में आभार ज्ञापन करते हुए प्रबंधक अनूप खरे ने कहा कि हम विद्यालय परिवार एवं सामाजिक संस्थाओं के ऋणी हैं जिन्होंने आज हमारे जन्मदिन पर एक हजार पेड़ लगाने का जो टारगेट बनाया था उसको पूरा किया और सभी से आग्रह कर रहे हैं कि सभी अपने जन्मदिन पर जरूर लगाएं और ऐसा पेड़ लगाएं कि भविष्य में इतना ऑक्सीजन उत्पात हो कि हमको ऑक्सिजन सिलेंडर की ओर कभी देखना ना पड़े।
भाग लेने वाले बच्चे क्लास वन के हर्ष, वैष्णवी , अभिमान , क्लास टू के सम्राट ,वैष्णवी मिश्रा ,वैष्णवी पांडे ,अंकुर पटेल, आदित्य, रितिका पटेल ,क्लास 3 के अरुण त्रिपाठी ,नियति उपाध्याय, दिव्यांशी सिंह, शगुन खरे ,आर्य त्रिपाठी ,मानवी श्रीवास्तव ,चित्रांशु वर्मा ,राशि शर्मा ,आयुष चौहान, क्लास फोर्थ के आदित्य पांडे ,अंबेश पांडे , अंश, अथर्व ,संजना ,क्लास फिफ्थ के नैतिक ,आरोही ,यशी, पुनीत ,सृष्टि ,क्लास सिक्स के आदर्श ,अनु दुबे ,अनु प्रिया सिंह, क्लास सेवंथ ओम मिश्रा, नंदनी, अनुश्री ,दिव्या सिंह ,विष्णु कांत, यशवर्धन हालदार, श्रेया श्रीवास्तव ,कार्तिक यादव, यश यादव ,अर्पित पांडे ,कक्षा 8 से प्रवीण संजना चौधरी ,तानिया, आकांक्षा ,दिव्यांशु सिंह ,एवं कक्षा 9 से 12 के बीच के बच्चे आदित्य, अंशिका सिंह ,आर्यन वर्मा ,हर्ष गुप्ता, हर्षवर्धन ,सिद्धि, एहतेशाम ,राजवर्धन हालदार, अभय शंकर मिश्रा, आशुतोष चौधरी ,जागृति सिंह, साक्षी मिश्रा, हंसिका ,निमिषा ,श्रीजन खरे, श्लोक अस्थाना, अभिषेक चौधरी ,श्रद्धा गुप्ता ,अभिषेक त्रिपाठी, मुबाशिरा, अमीषा पटेल, साक्षी जयसवाल , आदि बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर पूजा श्रीवास्तव,सोनिल मिश्र,संध्या त्रिपाठी,सुषमा श्रीवास्तव, विमला सिंह,सूरज श्रीवास्तव, हरेंद्र पांडेय,स्मिता अस्थाना,शशि कला सिंह,प्रिया गुप्ता,रमेश मिश्र,श्वेता सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।