Monday, September 9, 2024
बस्ती मण्डल

प्रसादपुर मे शिकायत के बाद जांच करने पहुचे अधिकारी नही पूरी हुई जांच

संतकबीरनगर-जितेन्द्र पाठक| विकास खण्ड सेमरियावा क्षेत्र के परसादपुर गांव मे शिकायत कर्ता के बाद शुक्रवार के दिन जांच करने पहुंची नलकूप विभाग के एक्सईएन लालचंद के टीम ने शिकायत की हर बिंदु पर जांच किये। परसादपुर गांव के नसीम अहमद व किसुन ने गांव में कार्यो की अनियमितता एवं घोटाले को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत किये थे की 2016 मे नाली निर्माण के लिए 5 लाख 38 हजार का भुगतान हो चूका था पर नाली निर्माण का कार्य नहीं हुआ था। नाली पहले से जो बना हुआ था उस पर ढक्क्न रखवा दिया गया था | इसी तरह प्राथमिक विद्यालय पर बाउंड्री नहीं बना था जिसका भुगतान दो लाख से ऊपर हो चूका हैं पर निर्माण नहीं हुआ | गांव मे इंटर लॉकिंग का निर्माण भी नहीं हुआ जिसका भुगतान 2 लाख 14 हजार हो चुका हैं जिसकी शिकायत नसीम अहमद ने किया था। जिलाधिकारी ने जाँच कमेटी बना दी। वही जांच कमेटी टीम शुक्रवार को जांच करने गाव मे पहुंची। वही टीम में नल कूप विभाग के एक्सियन लालचंद ने मौके पर पहुंचकर जांच करने लगे | जांच करने के दौरन जिस कार्य को लेकर 4 वर्ष पहले भुगतान हो चुका था | शिकायत के बाद प्रधान और सचिव के द्वारा पुनः कार्य हो रहा है | शिकायत के बाद जांच करने पहुचे नल कूप विभाग के एक्सियन लाल चंद ने बताया जांच के दौरान जो कार्य नहीं हुआ भुगतान हो चुका था वह कार्य अब प्रधान करवा रहा है जांच मे कई शौचालय मे गड़बड़ी पाई गई है। इसकी रिपोर्ट बना के जिलाधिकारी को शौपा जाएगा। लेकिन अभी भी शिकायतकर्ता का कहना है कि अभी पूरा जांच नही हुआ है जिलाधिकारी को पत्र देकर दुबारा जांच कराने की बात कही है।