Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सतकबीरनगर द्वारा संयुक्त रुप से टीम-09 के प्रभारियों के साथ की गई गोष्ठी, संबंधित को दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश

संत कबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से कलेक्ट्रेट परिसर में टीम 09 के प्रभारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में महोदय द्वारा वर्तमान में कोविड-19 की द्वितीय लहर के परिप्रेक्ष्य में महामारी की प्रभावी नियंत्रण चिकित्सालय में आईसीयू व ऑक्सीजन युक्त बेड्स की व्यवस्था, एंबुलेंस सेवाओं की सुचारू व्यवस्था, ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, लोगों को लोगों को आवागमन की नियंत्रित करने, मीडिया को सही जानकारी देने, जनपद में इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने, चिकित्सा व चिकित्सा विभागों की इकाइयों द्वारा जनमानस को सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराने, सभी औद्योगिक इकाइयों को संचालित रखने व वहां काम कर रहे मजदूरों की समस्याओं के समाधान तथा जनसामान्य से लगातार संवाद आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई । गोष्ठी में महोदय द्वारा टीम-09 के सभी प्रभारियों द्वारा अभी तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली गई तथा प्रवासी कामगारों के जनपद में आने पर रेलवे स्टेशनों बस स्टेशनों तथा जिले में उनकी जांच वा जिनके लिए आवश्यक हो क्वारंटाइन करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । जनपद के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कर आगामी कार्यवाही कराने हेतु वा उसकी नियमित रूप से समीक्षा करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।