प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सदर विधायक जय चौबे ने दिव्यांगों में वितरित किया ट्राई साइकिल
संतकबीरनगर-जितेन्द्र पाठक| देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह का कार्यक्रम बना रही है इसी अवसर पर संत कबीर नगर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए मेहदावल बाईपास पर जहां सदर विधायक जय चौबे लोगों में मोदी चाय और मास्क वितरित किया वही खलीलाबाद के विकास भवन में दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया इस दौरान पर विधायक जय चौबे ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बताते चलें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज पूरे देश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है संत कबीर नगर जिले में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम में पहुंचे खलीलाबाद के बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण और जय चौबे मेहदावल बाईपास पर लोगों में चाय और मास्क का वितरण किया वहीं विकास भवन सभागार में दिव्यांगों में ट्राई साइकिल वितरित किया। इस दौरान सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह मना रही है इसी क्रम में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव, विवेकानंद वर्मा, सतविंदर पाल जज्जी, किरण प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।