Monday, September 9, 2024
बस्ती मण्डल

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भाजपा नेत्री सुनीता अग्रहरी ने लोगों में बाटी मोदी चाय और मास्क

संतकबीरनगर-जितेन्द्र पाठक|  आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी विभिन्न जगहों पर विविध कार्यक्रम का आयोजन कर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप मना रहे हैं जिले के मेहदावल बाईपास पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी चाय के माध्यम से लोगों को संदेश दिया इस दौरान भाजपा नेत्री सुनीता अग्रहरी ने लोगों में चाय और मास्क का वितरण किया। आपको बता दें कि मेहदावल बाईपास पर पहुंची भाजपा की नेत्री सुनीता अग्रहरी ने जहां लोगों में मोदी चाय के माध्यम से लोगों को संदेश दिया वही मास्क का वितरण कर कोविड-19 के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस दौरान सुनीता अग्रहरि ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने अपने जीवन की शुरुवात चाय से की थी जिसका संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । सुनीता अग्रहरि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर विविध कार्यक्रम का भी आयोजन हो रहा है और सभी कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं और जगह-जगह स्वच्छता अभियान भी चला रहे हैं।