Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

आर एस एस के सेवा भारती द्वारा कोविड-19 आपदा में जरूरतमंदों को भोजन वितरण

बस्ती।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती के सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 सेवा अभियान में आज बड़ी मात्रा में भोजन वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। स्वयंसेवकों द्वारा पूड़ी ,सब्जी के भोजन पैकेट बनाकर समाज के जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा रहे हैं। समाज मे एक ऐसा वर्ग जो घुमन्तु समाज के जिसमे सपेरे, मूर्तिकार या अन्यान्य सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी डाल कर अपनी आजीविका का प्रबंध करने वाले परिवारों को वर्तमान में भोजन का प्रबंध कराया गया है। ऐसे परिवारों को चिन्हित कर भोजन पहुंचाने का कार्य पूरे संकट के समय किया जा रहा है। इसके अलावा आज कुष्ठाश्रम हथियागढ़ , अमहट के आसपास झुग्गी झोपड़ी ,जिला चिकित्सालय ,परिसर, रोडवेज परिसर, मनहनडीह के सपेरों के बीच भोजन पैकेट का वितरण किया गया ।प्रतिदिन की भांति स्वयं सेवकों की टोली ने मुहल्लों में सैनिटाइजेसन का भी कार्य किया। प्रत्येक घरों के दरवाजे ,सार्वजनिक स्थल ,मंदिर सभी स्थानों बिना मास्क पहने व लोगों से मास्क लगाने का निवेदन कार्यकर्ता करते हुए कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करने का निवेदन प्रतिदिन चल रहा है ।साथ में सैनिटाइजर, मास्क ,का का वितरण भी किया गया। आज के सेवा कार्य मे मुख्य रूप से राजकुमार जी, हरीश त्रिपाठी, कमलोदय न्यास के न्यासी विष्णु प्रसाद दूबे, ओम प्रकाश उपाध्याय, प्रेम सागर यादव, अरुण जी ,राकेश, अखिलेश कुमार, मोहन, सुनील गुप्ता ,धर्मेंद्र चौरसिया सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।